भिवानी : जी स्कूल के हर्षित फौगाट ने 98.4 प्रतिशत अन्क लेकर बनाया कीर्तिमान

0
412
Congratulations to the students and their parents
Congratulations to the students and their parents

पंकज सोनी, भिवानी :
सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा-परिणाम मे जी लिट्रा वैली स्कूल के विद्यार्थियों का परिणाम 100 प्रतिशत तथा उत्कृष्ट रहा। पूरे विद्यालय परिवार मे खुशी की लहर छा गई। जी लिट्रा स्कूल से 91 बच्चो ने दसवीं की परीक्षा दी थी सभी 91 बच्चे अच्छे अंक लेकर पास हुए। हर्षित फौगाट ने 98.4 प्रतिशत अंक  लेकर विद्यालय मे प्रथम तथा  जागृत  97.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय मे द्वितीय तथा दीपांशी 97 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय रहीं। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 16 रही। जिया ने 96.8 प्रतिशत, निखिल ने 95.6 प्रतिशत, वर्षा ने 95 प्रतिशत, अंकुर ने 94.4 प्रतिशत, निकिता अग्रवाल ने 94.2 प्रतिशत, भावना ने 94.2 प्रतिशत, अर्शिया ने 93.8 प्रतिशत, अभिमन्यु ने 93 प्रतिशत, धीमान्त ने 93 प्रतिशत, प्रीति ने 92.4 प्रतिशत, गुंजन ने 92.4 प्रतिशत,मान्या ने 91 प्रतिशत तथा श्वेता ने 90.2 प्रतिशत अंक लेकर जी लिट्रा वैली स्कूल का नाम गौरवान्वित किया। 51 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये। इस शानदार परिणाम पर कक्षा दसवी के अध्यापकों मे उप प्रचार्या प्रीति दहिया, प्रदीप कुमार, राकेश कुमारी, सुनीता फौगाट, ज्योति रोहिल्ला, पवन कुमार, रेखा, सुषमा, अन्नू मलिक आदि ने बच्चो को उनके सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी व 100 प्रतिशत परिणाम पर खुशी व्यक्त की। उक्त सभी बच्चों की उपलब्धि पर ट्रस्ट एवं स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं विधायक घनश्यामदास सर्राफ, उपाध्यक्ष एस.एन.मित्तल, ट्रस्टी अमन गर्ग, प्रशाशक एस के हलवासिया, प्राचार्या अलका माथुर तथा सभी अध्यापकगण ने सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी।

SHARE