Gujarat Accident: गांधीनगर में कार ने पैदल यात्रियों व वाहनों को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौके पर मौत, तीन गंभीर

0
132
Gujarat Accident
Gujarat Accident: गांधीनगर में कार ने पैदल यात्रियों व वाहनों को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौके पर मौत, तीन गंभीर
  • नशे में धुत था कार चालक 

Road Accident In Gandhinagar, (आज समाज), गांधीनगर: गुजरात की राजधानी गांधीनगर के रंदेसन इलाके में एक तेज रफ्तार टाटा सफारी एसयूवी ने भाईजीपुरा से सिटी पल्स जाने वाली सर्विस रोड पर पैदल जा रहे लोगों को टक्कर मारने के बाद कुछ वाहनों को भी टक्कर मार दी और हादसे में एक महिला सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है। बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में धुत था।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच से पता चलता है कि चालक सर्विस रोड पर तेज गति से गाड़ी चला रहा था, जिससे एक के बाद एक कई टक्करें हुईं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया। सीसीटीवी फुटेज की जांच और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।

चालक इतना नशे में था, वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था : चश्मदीद

पुलिस के अनुसार, एसयूवी हितेश विनुभाई पटेल के नाम पर पंजीकृत है। ऐसा माना जा रहा है कि दुर्घटना के समय कोई और वाहन चला रहा था। हादसे के एक चश्मदीद ने बताया कि चालक इतना नशे में था कि वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। लोगों ने आखिरकार उसे बाहर निकाला और लगभग 20-25 मिनट बाद पुलिस के आने तक उसे एक तरफ रखा।

100 किमी/घंटा से अधिक थी कार की रफ्तार

एक अन्य चश्मदीद के अनुसार चालक नशे में लग रहा था और उसने 3-4 वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। उसने कहा, हमने कम से कम तीन-चार शव मौके पर देखे। अरविंद पटेल नाम के एक शख्स के अनुसार वाहन की गति 100 किमी/घंटा से अधिक थी। दरअसल अरविंद पटेल के सीसीटीवी कैमरों में दुर्घटना कैद हुई थी। उन्होंने बताया कि कार चालक ने पहले एक कार को टक्कर मारी, फिर सड़क पर पड़े एक शव को टक्कर मारी और फिर एक अन्य दोपहिया वाहन से टकरा गई।

ये भी पढ़ें : Gujarat Accident: कच्छ में बस और ट्रक के बीच टक्कर में 5 लोगों की मौत