Group D-CET के प्रात: कालीन सत्र में 18720 परीक्षार्थियों में से 12 हजार 218 ने दी परीक्षा

0
153
परीक्षा केन्द्र में निरीक्षण करते हुए व प्रबंधों की समीक्षा करते हुए डीसी व एसपी कैथल।
परीक्षा केन्द्र में निरीक्षण करते हुए व प्रबंधों की समीक्षा करते हुए डीसी व एसपी कैथल।
  • 22 अक्तूबर को भी दो सत्रों में होगी सीईटी की परीक्षा

Aaj Samaj (आज समाज), Group D-CET, मनोज वर्मा, कैथल:
जिला में चल रही ग्रुप डी-सीईटी की परीक्षा चल रही है। पहले दिन प्रात: कालीन सत्र में 18 हजार 720 परीक्षार्थियों में से 12 हजार 218 परीक्षार्थियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों में परीक्षा दी। परीक्षा के दृष्टिगत डीसी प्रशांत पंवार व एसपी उपासना ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा करके चल रही परीक्षा का अवलोकन किया।

डीसी प्रशांत पंवार व एसपी उपासना ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया दौरा

डीसी प्रशांत पंवार व एसपी उपसना ने राजकीय ब्वॉयज व गर्ल्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल, गुरू तेग बहादुर स्कूल व ओएसडीएवी आदि स्कूलों में बने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जो नियम निर्धारित किए गए हैं, उसी के अनुरूप पूरी परीक्षा प्रक्रिया संपन्न करवानी है।

उन्होंने कहा कि जिला में दो दिन ग्रुप डी – सीईटी की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए विभिन्न स्थानों पर 51 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर की दायरे में पहले से ही धारा 144 के आदेश पारित किए गए हैं। सैंटरों में सीसीटीवी कैमरों व जैमर्स की व्यवस्था की गई है। डयूटी मैजिस्ट्रेट के साथ-साथ उडऩ दस्ते भी निरंतर सभी परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण कर रहे हैं।

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE