अंबालावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन दो गांवों के बीच मिली सड़क बनाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी Great News For Ambala Residents

0
432
Great News For Ambala Residents
Great News For Ambala Residents

 

Great News For Ambala Residents : अंबालावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन दो गांवों के बीच मिली सड़क बनाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी

आजसमाज डिजिटल, अंबाला

ब्राह्मण माजरा, करधान सहित आसपास के गांवों की एक लंबी समस्या को सूबे के स्वास्थ्य और गृहमंत्री अनिल विज ने सुलझाने का काम किया| आपको बता दें कि इन दोनों गांवों के बीच बारिश के चलते तीन किलोमीटर लंबी सड़क पर पानी भर जाता था जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी होती थी| अपनी इस मांग को लेकर वहां रह रहे स्थानीय लोगों ने विधायक अनिल विज से मुलाकात की|

Great News For Ambala Residents

विधायक ने इस मांग के प्रस्ताव को लोक निर्माण विभाग को भेजा जिसे अब प्रदेश की सरकार ने मंजूरी दे दी है|

इस तीन किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए प्रदेश की सरकार ने डेढ़ करोड़ रुपए की राशि को मंजूर किया है| ढहऊ (बी एंड आर) ने टेंडर जारी किया है और अब जल्द ही इस कार्य के शुरू करवाने की औपचारिकता को पूरा किया जाएगा|

Great News For Ambala Residents

आपको बता दें कि बारिश के मौसम के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश का असर ब्राह्मण माजरा से लेकर करधान गांव तक देखने को मिलता था|

बरसात के मौसम के चलते टागंरी नदी का पानी ओवरफ्लो होने की वजह से इस सड़क पर पहुंच जाता था जिससे सड़कें टूट जाया करती थी| इसके चलते ब्राह्मण माजरा से होते हुए दुखेड़ी, केसरी व संभालखा सहित कई गांवों को जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पडता था|

 

अब पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जाने वाली सड़क के किनारे पक्का निर्माण किया जाएगा जिसके कारण बारिश के पानी से सड़क को कोई नुकसान नही पंहुचेगा|

एक्सईएन पीडब्ल्यूडी अंबाला राजकुमार के द्वारा बताया गया कि गृहमंत्री अनिल विज के आदेश पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इस सड़क का एस्टीमेट तैयार करने के लिए कहा गया था| इसके बाद लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन से लेकर सहायक अभियंता सभी ने मौके पर पहुंचकर प्रोजेक्ट को तैयार करवाया| उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि प्रोजेक्ट को लेकर टेंडर तैयार हो चुका है,अब बहुत जल्द ही इस पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा|

Great News For Ambala Residents

Also Read : हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार, कहा- इसे राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा न बनाएं
SHARE