एन.सी.सी कैडेट्स के सम्मान में किया गया भव्य सम्मान समारोह

0
292
Grand honor ceremony in honor of NCC cadets

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज विभिन्न चार महाविद्यालयों के लगभग 80 सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में आज मुख्य रूप से सोनीपत बटालियन के कर्नल अनिल यादव, सूबेदार मेजर सुरेश कुमार व राजीव कुमार ने शिरकत की। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि एन.सी.सी के माध्यम से हमें देश सेवा का मौका मिलता है, उन्होंने सभी सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले एन.सी.सी कैडेट्स को बधाई दी और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आर्य कॉलेज पानीपत, आई.बी कॉलेज पानीपत, एस.डी कॉलेज पानीपत व राजकीय महाविद्यालय इसराना के लगभग 80 कैडेट्स को सी सर्टिफिकेट प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया।

अपने देश के प्रति हमेशा ईमानदार रहें

सोनीपत बटालियन के कर्नल अनिल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने देश के प्रति हमेशा ईमानदारी व समर्पण की भावना से प्रेरित रहकर अपना कर्तव्य निभाते रहना चाहिए। एन.सी.सी से हमें भाईचारे, एकता व अनुशासन से रहने की प्रेरणा मिलती है। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी अतिथियों का महाविद्यालय प्रांगण पहुंचने पर स्वागत किया, उन्होंने सम्मान समारोह के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय एन.सी.सी इकाई के प्रभारी डॉ. शिवनारायण व डॉ. विजय सिंह को बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य व अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : आसाराम के बेटे नारायण साईं की पानीपत कोर्ट में पेशी

ये भी पढ़ें : विरोध जरूरी हर किसी का जिससे समाज की सभ्यता व संस्कृति आहत होती हैं : विपिन शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE