Grand Cleaning Campaign In karnal महा सफाई अभियान के तहत नगर निगम के अधीन क्षेत्रों में सफाई गतिविधियां जारी

0
714
Grand Cleaning Campaign In karnal

Grand Cleaning Campaign In karnal महा सफाई अभियान के तहत नगर निगम के अधीन क्षेत्रों में सफाई गतिविधियां

  • हरियाणा सरकार की अनूठी पहल :  20 फरवरी तक चलेगा अभियान

प्रवीण वालिया, करनाल :

Grand Cleaning Campaign In karnal : मन को विकारों से और अपने परिवेश को गंदगी से मुक्त रखने के महापुरूषों के उपदेश से अभिप्रेरित होकर हरियाणा सरकार ने भक्ति काल के महान संत गुरू रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में 13 से 20 फरवरी तक महा सफाई अभियान शुरू करके अनूठी पहल की है। इसे लेकर करनाल के नगर निगम और नगर पालिकाओं जैसे सभी शहरी क्षेत्रों में जोर-शोर से सफाई गतिविधियां जारी हैं।

नगर निगम के अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार ने बताया कि महा सफाई अभियान के तहत मंगलवार को पुरानी सब्जी मण्ड़ी स्थल पर मौजूद रेहडिय़ों के साथ लगते खाली एरिया की सफाई करवाई गई। रेहड़ी लगाने वाले तथा ग्राहकों को पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। (Grand Cleaning Campaign In karnal) उन्हें समझाया गया कि सभी अपनी-अपनी रेहड़ी के आगे रखे डस्टबिन में अपशिष्टï को डालते रहें।

मंदिर और इसके परिवेश को अच्छे से साफ-सुथरा किया

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 14 फरवरी को ओल्ड सब्जी मण्डी स्थल और उसके साथ लगते वार्ड 15 व कलंदरी गेट एरिया में महा सफाई अभियान चलाया गया।(Grand Cleaning Campaign In karnal)  इस दौरान वार्ड 15 के पार्षद युद्घवीर सैनी ने भी अभियान में योगदान दिया। जबकि 13 फरवरी को सदर बाजार स्थित गुरू रविदास मंदिर से महा सफाई अभियान की शुरूआत की गई थी,

जिसमें मंदिर और इसके परिवेश को अच्छे से साफ-सुथरा किया गया। मंदिर सभा के प्रधान रोहित जोशी और उनकी टीम ने भी सफाई अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा नगर निगम की इस अनूठी पहल को सराहनीय बताया। इसी दिन मंदिर के साथ लगते मार्किट एरिया की भी सफाई की गई।

महा सफाई अभियान आगामी 20 फरवरी तक चलेगा

ए.एम.सी. धीरज कुमार ने बताया कि महा सफाई अभियान आगामी 20 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान रोजाना शहर के किसी न किसी एरिया में साफ-सफाई की गतिविधियां रहेंगी।(Grand Cleaning Campaign In karnal)  इस कार्य में सफाई कर्ताओं की टीम प्रात: 7 बजे अपना काम शुरू करती है और 4 से 5 घण्टे सफाई गतिविधियों में व्यस्त रहती हैं।

इस कार्य में स्वच्छता अधिकारी महावीर सोढी, सीएसआई राजेश कुमार, एसई मनदीप सिंह व ऊषा रानी, सिटी टीम लीडर प्रशांत त्यागी, ट्रीगर मास्टर गुरदेव सिंह व उनके मोटीवेटर काम कर रहे हैं। ए.एम.सी. ने यह भी बताया कि महा सफाई अभियान का प्रभाव स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की गतिविधियों पर भी पड़ेगा, जिसके अच्छे अंक मिलेंगी।

SHARE