Grain procurement will start from April 1: गेहूं, चने व जौ की खरीद 1 अप्रैल से होगी शुरू, सरसों की खरीद जारी : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

0
377
Grain procurement will start from April 1
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
Grain procurement will start from April 1: उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा में रबी खरीद सीजन के दौरान गेहूं, चने व जौ की खरीद 1अप्रैल से आरम्भ होगी जबकि सरसों की खरीद 21 मार्च से आरम्भ हो चुकी है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्णय अनुसार गेहूं की खरीद की अवधि 1अप्रैल 2022 से 15 मई 2022 तक रहेगी। रबी खरीद सीजन 2022-23 के दौरान प्रदेश में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 398, चने के लिए 11, जौ के लिए 25 तथा सरसों के लिए 93 मण्डियां व खरीद केन्द्र खोले गए हैं। डीसी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा रबी फसलों के मापदण्ड रबी खरीद सीजन वर्ष 2021-22 वाले ही रखे गए हैं। खरीद के लिए आवश्यक सभी प्रबंध सीजन आरम्भ होने से पूर्व कर लिए जाएंगे।

गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल

उपायुक्त ने बताया कि भारत सरकार द्वारा रबी खरीद सीजन 2022-23 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल, चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5230 रुपये प्रति क्विंटल, जौ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1635 रुपये प्रति क्विंटल तथा सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5050 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। गेहूं की खरीद खाद्य विभाग, हैफड, हरियाणा वेयर हाउसिंग कोरपोरेशन तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जाएगी जबकि चने की खरीद हैफड द्वारा, सरसों की खरीद हैफड व हरियाणा वेयरहाउसिंग कोरपोरेशन द्वारा तथा जौ की खरीद खाद्य विभाग, हैफड तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कोरपोरेशन द्वारा की जाएगी।
SHARE