राज्यपाल ने जन कल्याण के कार्यों के लिए डीसी को किया सम्मानित

0
243
Governor honored DC for works of public welfare

आज समाज डिजिटल, पानीपत : 

राज भवन चंडीगढ़ में रेडक्रास सोसाइटी की वार्षिक बैठक में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज जन कल्याण के सराहनीय कार्य करने के लिए पानीपत के उपायुक्त सुशील सारवान को सम्मानित किया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल एवं प्रधान भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी चंडीगढ़ श्री दत्तात्रेय कर रहे थे। बैठक में प्रदेश के सभी जिलों से रेडक्रॉस के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान महामहिम ने पानीपत रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जऩ कल्याण कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने पर जिला उपायुक्त सुशील सारवान को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

रेडक्रॉस सोसाइटी भविष्य में भी भलाई के लिए निरंतर कार्यों में लगी रहेगी

उपायुक्त सुशील सारवान ने महामहिम का धन्यवाद करते हुए उनको आश्वस्त किया कि पानीपत रेडक्रॉस सोसाइटी भविष्य में भी आम-जन के भलाई कार्यों के लिए निरंतर तत्पर रहेगी। उपायुक्त ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी आमजन की भलाई के विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराती है। जिनमें रक्त संचार केंद्र के माध्यम से जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाना,दिव्यांगों को व्हीलचेयर,वैशाखी, तथा कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाना है। इसी कड़ी में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा सीनियर सिटिजन के लिए छड़ी, चश्मा व कानों की मशीन और परिवार कल्याण केंद्र के माध्यम गर्भवती तथा बच्चों का टीकाकरण सहित अनेकों जऩ कल्याण सुविधाएं दी जाती हैं।

ये भी पढ़ें : इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

ये भी पढ़ें : जल जीवन मिशन की सहायक गतिविधियों के लिए समीक्षात्मक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE