Government Women’s College Matlauda में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 

0
108
Government Women's College Matlauda
Government Women's College Matlauda
Aaj Samaj (आज समाज),Government Women’s College Matlauda,पानीपत : राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा में प्लेसमेंट सेल एवं राजनीतिक विज्ञान सोसायटी, मनोविज्ञान सोसायटी के तत्वावधान में हरियाणा तकनीकी संघ के अंतर्गत उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ संदीप कंधवाल के द्वारा किया गया। मंच संचालन उपप्राचार्य डॉ रामनिवास ने किया।जिसमें मुख्य अतिथि हरियाणा टेक्निकल एसोसिएशन के स्टेट प्रेजिडेंट हितेश हिंदुस्तानी, भारतीय संचार निगम लिमिटेड पानीपत के एसडीओ संजय कुमार, प्रदीप रावल (एसडीओ पानीपत), जिओ सेंट्रल मैनेजर पानीपत नीरज नारंग, एयरटेल मैनेजर पानीपत पुनीत गुलाटी तथा अंशुल ने मुख्य रूप से शिरकत की।

अनजान मैसेज या कॉल का हमें जवाब नहीं देना चाहिए 

हितेश हिंदुस्तानी ने महाविद्यालय की छात्राओं को आज के आधुनिक युग में प्रयोग किए जाने वाले मोबाईल फोन और इंटरनेट से होने वाले नुकसान तथा लगातार की जाने वाली लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि मोबाईल पर यदि कोई अनजान मैसेज या कॉल आती है तो उसका हमें जवाब नहीं देना चाहिए, अन्यथा हमारे साथ कुछ भी फ्रॉड हो सकता है। दिन प्रतिदिन होने वाली झूठी और फ्रॉड फोन कॉल्स या मैसेज से आज की युवा पीढ़ी किस प्रकार एक षडयंत्र के जाल में फंस जाती है और कितनी मात्रा में जान माल की हानि उठानी पड़ती है इन सबसे बचने के अनेक उपाय विस्तार से बताएं गए। जियो के मैनेजर नारंग ने जियो नेटवर्क के सावधानी से उपयोग करने के अनेक फायदे छात्राओं को बताए।

इंटरनेट का कभी भी दुरुपयोग नहीं करना चाहिए

एयरटेल के मैनेजर पुनीत गुलाटी ने भी एयरटेल से मिलने वाली अनेक सुविधाओं के बारे में महाविद्यालय की छात्राओं को बताया। प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष डॉ मुनीराम ने भी छात्राओं को बताया कि इंटरनेट का कभी भी दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। हमें सिर्फ अच्छी अच्छी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए ही इंटरनेट का प्रयोग करना चाहिए, ताकि हमारा भविष्य उज्ज्वल हो सके। उपप्राचार्य डॉ रामनिवास ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए आधुनिक युग में प्रयोग किए जाने वाले मोबाईल फोन जैसे यंत्रों का सावधानीपूर्वक प्रयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम का समापन भी उपप्राचार्य डॉ रामनिवास ने ही किया। इस मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रेखा रंगा, डॉ उमेश कुमार, डॉ विनय कुमार, डॉ धर्मवीर लाँगयान, डॉ राखी लाँगयान, डॉ सीमा देवी, पूनम राठी आदि सभी टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा।
SHARE