स्कूल खोलने के बजाय बंद करने में जुटी सरकार: हुड्डा

0
263
Government Busy In Closing Schools Instead Of Opening Them: Hooda
Government Busy In Closing Schools Instead Of Opening Them: Hooda
  • भर्तियां करने के बजाय टीचर्स के पद खत्म कर रही सरकार
  • कांग्रेस सरकार में स्कूल बंद नहीं, अपग्रेड हुए थे
  • सोनाली फोगाट हत्या की होनी चाहिए सीबीआई जांच

संजीव कौशिक, रोहतक:
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार का काम स्कूल खोलना और टीचर्स की भर्ती करना है, लेकिन सरकार स्कूलों को बंद और टीचर्स के पदों को खत्म कर रही है। गलत बयानबाजी करके सरकार और उसके मंत्रियों की ओर से जनता को गुमराह किया जा रहा है। सच्चाई यह है कि स्कूलों में 38 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। पिछले 8 साल में जेबीटी की एक भी भर्ती नहीं निकली।

सरकार के दावे को बताया गलत

Government Busy In Closing Schools Instead Of Opening Them: Hooda
Government Busy In Closing Schools Instead Of Opening Them: Hooda

हुड्डा ने कहा कि शिक्षामंत्री की ओर से किया जा रहा दावा बिल्कुल बेबुनियाद है। कांग्रेस सरकार के दौरान स्कूलों को बंद नहीं बल्कि अपग्रेड किया गया था। जबकि, मौजूदा सरकार करीब 5 हजार स्कूलों को बंद कर चुकी है। सरकार ने सैकड़ों स्कूलों में साइंस की स्ट्रीम को ही बंद कर दिया है। कई स्कूलों से केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स और इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट को खत्म कर दिया गया गया है। अब मजबूरी में बच्चों को कई-कई किलोमीटर दूर स्कूलों में पढ़ने के लिए जाना पड़ेगा। सोनाली फोगाट हत्या मामले पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हुड्डा ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है। परिजनों की तरफ से कई सवाल उठाए गए हैं। उनकी संतुष्टि के लिए सरकार को सीबीआई जांच करवानी चाहिए।

ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE