Gori Nagori Dance : स्टेज हिला, दिल धड़के! गोरी नागोरी का धमाकेदार डांस वीडियो हुआ वायरल 

0
136
Gori Nagori Dance : स्टेज हिला, दिल धड़के! गोरी नागोरी का धमाकेदार डांस वीडियो हुआ वायरल 
आज समाज, नई दिल्ली: Gori Nagori Dance : हरियाणवी इंडस्ट्री की अपनी ‘शकीरा’ यानी गोरी नागोरी जब भी स्टेज पर आती हैं, तो आग लगा देती हैं! उनके डांस मूव्स हों या उनके कातिलाना एक्सप्रेशंस, वो हर किसी का दिल चुरा लेती हैं।

गोरी नागोरी का धमाकेदार डांस

अब ये आम बात हो गई है कि गोरी के स्टेज पर आते ही लोग दीवाने हो जाते हैं। हाल ही में गोरी नागोरी का एक धमाकेदार डांस वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी की धड़कनें बढ़ा दी हैं।  भई, उनका नाम सुनकर ही लोग उत्साहित हो जाते हैं, ऐसे में उनका कोई प्रोग्राम हो और ऑडियंस न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता।

टाइट सूट में ‘बंदूक चलेगी’ गाने पर जबरदस्त डांस 

इस वीडियो में गोरी नागोरी ब्राउन टाइट सूट में ‘बंदूक चलेगी’ गाने पर इतना जबरदस्त डांस कर रही हैं कि उसकी तारीफ करना मुश्किल है। उनके चार्म ने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. और ये पहली बार नहीं है जब गोरी नागोरी के डांस मूव्स ने सोशल मीडिया पर ऐसा कहर बरपाया हो।
गोरी नागोरी जैसे ही स्टेज पर आईं, वो हमेशा की तरह लोगों के पसीने छुड़ाती नजर आईं। तो आप किस बात का इंतज़ार कर रहे हैं? अगर आप भी गोरी नागोरी के गानों और डांस के दीवाने हैं, तो ये खबर और ये वीडियो आपके लिए ही है! लोगों को इस डांसर का वीडियो खूब पसंद आ रहा है। आप भी इसे देखें और दीवाने हो जाएं।