Gold Silver Price Today 16 Feb : सोने चांदी की कीमतों में फिर आई गिरावट, जानिए अब कितना हो गया दाम

0
204
Gold Silver Price Today 16 Feb

आज समाज डिजिटल, Gold Silver Price Today 16 Feb : सोना चांदी के आभूषण खरीदने वालों के लिए एक बार फिर से खुशखबरी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जारी उतार चढ़ाव के बीच राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी कीमतों में गिरावट आई है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 475 रुपये की गिरावट के साथ 56,345 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबार सत्र में सोना 56,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वही चांदी के दाम भी 195 रुपए कम होकर 65,925 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं।

22 कैरेट सोने का दाम कितना है

कैरेट वाइज बात करें तो देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 52,550 रुपये है. बीते दिन 52,550 भाव था. यानी दाम कम स्थिर हैं। वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 57,310 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम 57,310 रुपये थी।

घर बैठे पता करें लेटस्ट दाम (Gold Silver Latest Price)

यदि आप अपने शहर में लेटस्ट सोने चांदी के भाव पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ एक एसएमएस करना होगा। दरअसल, सोने-चांदी की कीमतों में लगभग रोज बदलाव होते हैं। इन पर उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज भी बदलते रहते हैं। ऐसे में यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग 

ज्वैलरी 24 कैरेट सोने से नहीं बनती है। ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है।

गोल्ड खरीदते समय हॉलमार्क का रखें ध्यान

जानकारी के लिए बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखाना चाहिए। ग्राहकों को हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करनी चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।

कैसे तय होती है सोने की कीमत

ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट में बनती है। इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है। गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। मान लो यदि 24 कैरेट सोने का रेट 50,000 रुपए है। बाजार में इसे खरीदने जाते हैं तो 22 कैरेट सोने का दाम (50000/24)७22=45833.30 रुपए होगा। ऐसे ही 18 कैरेट गोल्ड की कीमत भी तय होगी। (50000/24)x18=37500

इसके अलावा मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी अलग से लगाए जाते हैं। 

ये भी पढ़ें : 80 हजार के जूते, डेढ़ करोड़ की चैन पहनते हैं एमसी स्टैन, फैन फालोइंग लाखों में, काफी रोमांचक रहा बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले

ये भी पढ़ें : लाखों दर्शकों का इंतजार खत्म, आज फाइनल होगा Bigg Boss 16  का विनर, जानिए कौन पहुंचा टॉप 5 में, किसके चांस है सबसे ज्यादा

ये भी पढ़ें : निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं, बही-खाता बहुत अच्छी स्थिति में, जल्द देंगे तगड़ा रिटर्न : अडानी ग्रुप

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE