निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं, बही-खाता बहुत अच्छी स्थिति में, जल्द देंगे तगड़ा रिटर्न : अडानी ग्रुप

0
351
Adani Group Latest Statement

आज समाज डिजिटल, Adani Group Latest Statement : अडानी ग्रुप ने एक बार फिर से निवेशकों का भरोसा जीतने की कोशिश कर रहा है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से अडानी के शेयरों में जारी उठक पठक के बीच अडानी ग्रुप ने बयान जारी कर कहा है कि निवेशकों को बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है। उनका बही-खाता ‘बहुत अच्छी’ स्थिति में है। 

अडानी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) जुगशिंदर सिंह ने तिमाही की नतीजों का एलान करने के बाद कहा कि ग्रुप अपने इंटरनल कंट्रोल (Internal Controls), कंप्लायंस (Compliance) और कंपनी ऑपरेशन (Company Operations) को लेकर आश्वस्त है। (Adani Group on investors)

समूह ने अपनी कंपनियों के फाइनेंशियल स्टेटमेंट अलग से जारी कर यह बताने की कोशिश की कि उसके पास पर्याप्त नकदी है और वह अपने कर्जों को चुकाने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि हमारा बही-खाता बहुत अच्छी स्थिति में है। मौजूदा बाजार के स्थिर होते ही हम अपनी कैपिटल मार्केट रणनीति की समीक्षा करेंगे, लेकिन हम आश्वस्त हैं कि हम शेयरधारकों को तगड़ा रिटर्न दे सकें। इन्वेस्टर्स से चर्चा के दौरान ग्रुप सीएफओ का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जबकि उसका मार्केट कैप आधे से ज्यादा घट गया है। (Adani Group Statement)

कारोबार की बढ़ोतरी की रफ्तार पर टिकी है नजरें

अडानी ग्रुप ने कहा है कि उसकी नजर कारोबार में जारी बढ़ोतरी की रफ्तार कायम रखने पर टिकी हुई है। सीएफओ जुगशिंदर रॉबी सिंह ने निवेशक चर्चा में कहा कि ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का अनुशासित तरीके से पूंजी लगाने का 25 वर्षों का इतिहास रहा है और इस अवधि में समूह की कंपनियां कई क्षेत्रों में अगुवा बनकर उभरी हैं। 

शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग से कानूनी लडाई को तैयार 

गौरतलब है कि बीते 24 जनवरी 2023 को रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग द्वारा अडानी ग्रुप को लेकर पब्लिश की गई रिपोर्ट में कई शेयरों में हेर-फेर समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। इसके बाद से Gautam Adani की कंपनियों के शेयर (Adani Group Shares) इस कदर टूटे कि अब तक ग्रुप का मार्केट कैप 125 अरब डॉलर तक घट गया है। लेकिन अब गौतम अडानी ने शॉर्ट सेलर फर्म से आर-पार का मन बना लिया है और कानून लड़ाई के लिए अमेरिकी लॉ फर्म वॉचटेल को चुना है। ये वही लॉ फर्म है जिसे ट्विटर ने एलन मस्क के खिलाफ इस्तेमाल किया था और 44 अरब डॉलर की डील अंजाम तक पहुंची थी। 

ये भी पढ़ें : 80 हजार के जूते, डेढ़ करोड़ की चैन पहनते हैं एमसी स्टैन, फैन फालोइंग लाखों में, काफी रोमांचक रहा बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले

ये भी पढ़ें : लाखों दर्शकों का इंतजार खत्म, आज फाइनल होगा Bigg Boss 16  का विनर, जानिए कौन पहुंचा टॉप 5 में, किसके चांस है सबसे ज्यादा

ये भी पढ़ें : OnePlus 11 5G पर 19,950 रुपए तक बचाने का मौका, पहली ही सेल पर मिल रहा यह भारी ऑफर

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर भेज सकेंगे HD फोटोज, आ रहा ये शानदार फीचर

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE