Gold price hit record level of Rs 41,000: सोने का भाव 41,000 रुपये के रिकॉर्ड स्तर

0
250

एजेंसी,नई दिल्ली। आज शुक्रवार को पहली बार 10 ग्राम सोने का भाव 41,000 रुपये के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया। अमेरिका के हमले में ईरान के एक कमांडर की मौत के बाद निवेशकों के सुरक्षित निवेश को तरजीह देने से वैश्विक स्तर पर सोने के दाम में तेजी नजर आई। दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना 720 रुपये उछलकर पहली बार 41 हजार रुपये के पार 41,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी 1000 रुपये चमककर 48,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 40,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 300 रुपये उछलकर 30,800 रुपये पर पहुंच गयी। चांदी हाजिर एक हजार रुपये की तेजी के साथ 48,650 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। चांदी वायदा 973 रुपये की मजबूती में 47,653 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 930 रुपये और 940 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।

SHARE