God is following the lock down well! भगवान कर रहे हैं लॉक डाउन का अच्छी तरह पालन !

0
272

भगवान कर रहे हैं लॉक डाउन का अच्छी तरह पालन  लेकिन इंसान सरेआम उड़ा रहे हैं लॉक डाउन की धज्जियाँ । यूँ तो पूरे देश में लॉक डाउन है लॉकडाउन का पालन करने के लिए पुलिस से लेकर प्रशासन में बैठे लोगों को बड़ी मशक़्क़त करनी पड़ रही है लेकिन देश में मौजूद सभी मंदिरो के भगवान काफ़ी अच्छे से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं । सभी भगवान ना तो किसी से मिल रहे हैं और ना अपने आस पास भी भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं यानी पूरी तरह से अगर लॉकडाउन का पालन कही हो रहा है तो देश के सभी मंदिर, मस्जिद और गिरिजाघरों में ।

देश का एक सबसे बड़ा मंदिर सिद्धिविनायक यानी भगवान गणेश का मंदिर जो मुंबई में इस्थित है ये मंदिर जो 16 मार्च से बंद हुआ है तो आज तक कभी भी यहाँ लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं किया गया। इस भगवान ने अब ठान लिया है की लोग अपने अपने घरों में ही रहे और मेरा दर्शन ऑनलाइन ही करे किसी को भी मेरे पास आने की अनुमति नहीं है । इस मंदिर में हर रोज़ हज़ारों की संख्या में भक्त जुटते हैं और बप्पा के दर्शन करते हैं लेकिन अब बप्पा लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करते हुए अपने दरवाज़े लोगों की लिए बंद कर रखे हैं ताकि लोग सुरक्षित रह सके और जब मेरे द्वार पर आए तो अच्छी इस्थिति में  ही आए परेशान होकर या कोरोना लेकर ना आए । कहीं ना कहीं इसके पीछे ऐसा एक बड़ा संदेश हैं । लेकिन लोग समझे तब तो उनका कल्याण ही होगा । वही देश का दूसरा सबसे बड़ा शिर्डी में स्थित साईं बाबा का मंदिर भी पिछले 17 मार्च जो बंद हुआ है तो आज तक बंद ही है । पूरा शिर्डी शांत है। ना तो कोई दुकान खुली है ना तो कोई होटल और ना साईं बाबा के दरवाज़ा । यानी साईं बाबा भी लॉक डाउन का अच्छी तरह से पालन कर रहे हैं। और यही संदेश दे रहे हैं की जैसे मैं लॉक डाउन का पालन मैं कर रहा हूँ लोग भी करे और लक्ष्मण रेखा ना लांघे तभी वह सुरक्षित रहेंगे ।

 

SHARE