अभी तक कार्ड नहीं बनवाने वाले लाभार्थियों को फोन पर दें चिरायु कार्ड की सूचना – उपायुक्त अनीश यादव

0
158
Give information about chirayu card on phone – Deputy Commissioner Anish Yadav
Give information about chirayu card on phone – Deputy Commissioner Anish Yadav
  • मिशन मोड में जारी रहे चिरायु कार्ड बनाने का कार्य, उपायुक्त ने बैठक लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश।

    इशिका ठाकुर,करनाल:
    करनाल के उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो भी लाभार्थी अभी तक चिरायु कार्ड नहीं बनवा सके हैं, उन्हें फोन पर कार्ड बनवाने की सूचना दी जाए। ताकि कोई भी पात्र परिवार इस योजना से वंचित न रहे। उन्होंने अधिकारियों को कार्ड बनाने का कार्य मिशन मोड में जारी रखने के भी निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि जिन गांवों में सबसे ज्यादा पात्र परिवार अभी तक कार्य नहीं बनवा सके हैं, उन गांवों में विशेष रूप से कैंप लगाए जाए। इसके साथ-साथ कॉल सेंटर के माध्यम से जिन परिवारों का नाम सूची में है, उन्हें सूचित किया जाए। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि चिरायु स्कीम हरियाणा सरकार की फ्लैगशिप स्कीम है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की यह सोच है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का भला हो। सरकार उनके स्वास्थ्य का भी ख्याल रख रही है। तभी इस योजना के अंतर्गत 1 लाख 80 हजार रुपये तक की आय वाले परिवारों का चिरायु कार्ड बनाया जा रहा है। इससे उनके परिवार का कोई भी सदस्य 5 लाख रुपये तक का ईलाज मुफ्त में करवा सकता है।

जिले में अभी तक बने 5 लाख 47 हजार कार्ड

बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर योगेश कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि अभी तक जिले में 5 लाख 47 हजार चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं। मिशन मोड में कार्य जारी है। गांव और शहर दोनों जगह कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। अलग-अलग प्रचार माध्यमों से लोगों तक सूचना पहुंचाई जा रही है। इस योजना से काफी संख्या में लाभार्थी फायदा भी उठा चुके हैं। जिले के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इस कार्ड के माध्यम से ईलाज करवाया जा सकता है।

इस बैठक में अन्य अधिकारी मौजूद रहे

इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ. योगेश कुमार शर्मा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सतपाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला, सीनियर ड्रग आफिसर गुरचरण सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में भारतरत्न एपीजे अब्दुल कलाम प्रतिमा का अनावरण

ये भी पढ़ें : 5 फरवरी को शुरू होने वाली कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त गिरदावरी में होगा सरसों के नुकसान का आकलन

ये भी पढ़ें : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार उद्योगों पर दे रही सब्सिडी : सहायक निदेशक रविंदर सिंह

Connect With Us: Twitter Faceboo

SHARE