Goldie Brar Update News: अमेरिका पुलिस का गोल्डी बराड़ की मौत से इनकार

0
13
Goldie Brar Update News
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोल्डी।

Aaj Samaj (आज समाज), Goldie Brar Update News, वाशिंगटन: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी और पंजाब का वांछित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ अभी जिंदा है। सूत्रों के हवाले से बुधवार को अमेरिका में उसकी गोली मारकार हत्या किए जाने की मीडिया में रिपोर्टें सामने आई थी। कैलिफोर्निया में फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने अब गोल्डी बराड़ के मारे जाने का खंडन किया है। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया था कि गोल्डी बराड़ की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर अर्श डल्ला और लखबीर ने ली है।

हत्या की बात पूरी तरह असत्य

फ्रेस्नो पुलिस विभाग के लेफ्टिनेंट विलियम जे डूली ने कहा कि किसी आनलाइन चैट के कारण दावा किया जा रहा है कि गोलीबारी का शिकार गोल्डी बराड़ है, तो हम पुष्टि करते हैं कि यह बिल्कुल सच नहीं है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और आॅनलाइन समाचार एजेंसियों पर फैलाई जा रही सूचना के परिणामस्वरूप हमें दुनिया भर से सवाल मिले हैं। हमें नहीं पता कि यह अफवाह किसने शुरू की, पर इसने तूल पकड़ लिया और यह जंगल की आग की तरह फैल गई, लेकिन यह सच नहीं है।

पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला है गोल्डी

गोल्डी बराड़ मूल रूप से पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का निवासी है। उसके चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित एक क्लब के बाहर 11 अक्टूबर, 2020 की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) का छात्र नेता व लॉरेंस बिश्नोई का सबसे करीबी था। गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने अपराध की दुनिया में कदम रखा।

गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद लॉरेंस गैंग थी आगबबूला

मूसेवाला हत्याकांड के बाद से गोल्डी बराड़ सुर्खियों में था। हालांकि इससे पहले भी वह कई वारदात कर चुका था। गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि अब नई जंग की शुरुआत है, सड़कों पर खून नहीं सूखेगा। इस बीच गोल्डी बराड़ स्टडी वीजा पर कनाडा पढ़ाई करने जा चुका था, लेकिन गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद वह अपराध की दुनिया में कूद पड़ा। कनाडा से ही उसने हत्याओं की साजिश रचनी शुरू की और कई वारदातों को अपने गुर्गों से अंजाम दिलवाया।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE