Told the Uttar Pradesh government to present the girl in court today – Supreme Court: उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि लड़की को आज ही अदालत में पेश करें-सुप्रीम कोर्ट

0
191

जयपुर। पूर्व मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर एक लड़की ने शोषण का आरोप लगाया था जिसके बाद से वह लापाता थी। तीन दिन लागातार उस लड़की की कोई खोज खबर नहीं मिलने पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था और इस केस की सुनवाई आज होनी थी। खबर है कि आरोप लगाने वाली लापता लड़की को राजस्थान से ढूंढ लिया गया है। लड़की शाहजहांपुर से लापता थी। लड़की के मिलने की जानकारी यूपी डीजीपी ने दी। गौरतलब है कि बुधवार को वकीलों के एक समूह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका देकर इस मामले में कोर्ट को स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह किया था। वकील समूह का कहना था कि पूर्व मंत्री पर आरोप लगाने वाली छात्रा पिछले तीन दिनों से उत्तर प्रदेश से गायब है। इसलिए अदालत दखल दे। लापता हुई छात्रा ने एक वीडियो क्लिप में आरोप लगाया था कि चिन्मयानंद उसे प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके बाद शाहजहांपुर पुलिस ने मंगलवार को चिन्मयानंद के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी। छात्रा के पिता ने पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया था कि चिन्मयानंद ने उसका (छात्रा का) यौन उत्पीड़न किया है। हालांकि, भाजपा नेता के वकील ने इस आरोप का खंडन करते हुए दावा किया कि यह उन्हें ब्लैकमेल करने की एक साजिश है।

मालूम हो कि आरोप लगाने वाली लड़की शुक्रवार को राजस्थान में मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि वह चिन्मयानंद के खिलाफ आरोप लगाने वाली लड़की के ठिकाने की जानकारी दें। राज्य सरकार ने कहा कि लड़की राजस्थान में मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि लड़की को आज ही अदालत में पेश करें। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि लड़की पुलिस दल के साथ शाहजहांपुर आ रही है, अभी वह लोग फतेहपुर सीकरी पहुंचे हैं।

SHARE