Gharaunda NCC Academy घरौंडा एनसीसी एकेडमी एशिया की दूसरी बड़ी एकेडमी

0
774
Gharaunda NCC Academy

Gharaunda NCC Academy घरौंडा एनसीसी एकेडमी एशिया की दूसरी बड़ी एकेडमी

प्रवीण वालिया, करनाल:

Gharaunda NCC Academy : डीसी अनीश यादव ने घरौंडा के ज्ञानपुरा राजकीय महाविद्यालय में निमार्णाधीन एन.सी.सी. (नेशनल कैडेट कोर) एकेडमी की प्रगति रिपोर्ट पर शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में लोक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि वे एकेडमी के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। बैठक में कार्यकारी अभियंता आर.के. नैन, जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल व तहसीलदार घरौंडा रमेश अरोड़ा उपस्थित रहे।

एकेडमी के काम जल्द हों पूरे

डीसी अनीश यादव ने बताया कि एन.सी.सी. एकेडमी एशिया की दूसरी बड़ी एकेडमी बनने जा रही है। इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाएं। (Gharaunda NCC Academy) इसके बनने से हजारों एन.सी.सी. कैडेट्स को प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी। वे प्रशिक्षित होकर देश के सुरक्षा बलों में अपनी सेवाएं दे सकेंगे। बैठक में कार्यकारी अभियंता आर.के. नैन ने उपायुक्त को जानकारी देते बताया कि निमार्णाधीन एन.सी.सी. एकेडमी का निर्माण दो चरणो में कराया जाना प्रस्तावित है, इस कार्य के लिए करीब 56 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई थी।

मुख्यमंत्री ने दिए थे इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के निर्देश

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एन.सी.सी. एकेडमी के निरीक्षण के दौरान इसके इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के निर्देश दिए थे, तत्पश्चात इसके एस्टीमेट को संशोधित किया गया है, जिसके तहत अब इस कार्य में 85 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के तहत एन.सी.सी. एकेडमी में गर्ल्ज, ब्यॉज, मैस ब्लॉक, एडमिन ब्लॉक, गैस्ट हाऊस, सड़क, पार्क तथा बाउण्डरी वाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, (Gharaunda NCC Academy) जिसमें से ब्वायज होस्टल व बाउंडरी वाल का कार्य करीब 90 प्रतिशत, गर्ल्ज होस्टल का 70 प्रतिशत, मेस ब्लॉक के भूतल की स्लैब डालने का कार्य पूरा हो चुका है व एडमिन व गैस्ट हाऊस का कार्य शुरू हो चुका है। सड़क, पार्क व रेन वाटर हार्वेस्टर बनाने का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। इसी प्रकार ज्ञानपुरा राजकीय कॉलेज और एन.सी.सी. एकेडमी के बीच बनाई जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य भी 70 प्रतिशत मुकम्मल हो चुका है, शेष कार्य प्रगति पर है।

संशोधित बजट की स्वीकृति के बाद काम होगा तेज

उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के कार्य के लिए संशोधित बजट की स्वीकृति मिलने के तुरंत बाद टेंडर लगवाकर कार्य को शुरू करवा दिया जाएगा। (Gharaunda NCC Academy) इसके तहत एन.सी.सी. एकेडमी में सेमिनार-सह-बहुउद्देशीय हाल, स्टाफ क्वाटर, स्वीमिंग पूल, बास्केट बाल ग्राउण्ड, ड्रिल स्केअर, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, सेपरेट फीडर तथा लैंड स्केपिंग के कार्य करवाए जाएंगे।

Also Read: आशा वर्कर्स को सबसे ज्यादा मानदेय दे रहा हरियाणा 

Also Read: स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

Also Read: शिव पालकी पर फूलों की बारिश

Also Read: हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर का मानदेय दोगुना 

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE