Geetika Vij campaigned Door To Door गीतिका विज ने पति के लिए मांगे डोर टू डोर वोट

0
679
Geetika Vij campaigned Door To Door

Geetika Vij campaigned Door To Door गीतिका विज ने पति के लिए मांगे डोर टू डोर वोट

राज चौधरी , पठानकोट : 

Geetika Vij campaigned Door To Door : विधायक अमित विज की पत्नी गीतिका विज ने डोर टू डोर जाकर चुनाव प्रचार किया तथा अपने पति के लिए लोगों से वोट मांगे। गीतिका विज ने कहा कि खुशी की बात है कि आज सारी मातृत्व शक्ति अमित विज के साथ है तथा जिसे माता का आशीर्वाद मिल जाता है, उसकी जीत सुनिश्चित है। इस दौरान  अनु विज ने कहा कि उनका विज परिवार हमेशा से ही पठानकोट शहर की सेवा हित रहा है। यहीं कारण है कि मातृत्व शक्ति का उन पर विश्वास पठानकोट हलके में उन्हें दूसरी बार जीत दिलवाएगा।

गीतिका विज ने लोगों की समस्याओं को सुना

इस मौके पर डोर टू डोर प्रचार के दौरान महिलाओं ने कहा कि विधायक अमित विज का समर्थन का मतलब है कि अपने हलके में लडकियों की सुरक्षा, विकास और उच्च सुविधाओं का समर्थन करना है।(Geetika Vij campaigned Door To Door) इस मौके गीतिका विज ने लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना और कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर हल करवाने का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान जब लॉकडाउन लगा तो केवल कांग्रेस ही लोगों की सेवा में दिन रात बिना जान की परवाह किये डटे रहे और लोगों तक सहायता सामग्री पहुंचाई, तब विरोधियों को लोगों की याद नहीं आई और अपने घरों से बाहर ही नहीं निकले। उन्होंने कहा (Geetika Vij campaigned Door To Door) कि तलवाड़ा जट्टां पुल जिसमें विरोधी राजनीति ढूंढते फिर रहे हैं, उससे क्षेत्र को नई पहचान मिली है।

 

Read Also : गया पैसा आएगा वापिस:पुलिस अधीक्षक,साइबर वित्तिय अपराध होने पर अब हैल्पलाइन नम्बर 1930 पर करें शिकायत 

Read Also : जानिए मशहूर गायक-संगीतकार बप्‍पी लहिरी का निधन कैसे हुआ?मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में ली आखिरी सांस

Connect With Us : TwitterFacebook