Fresh Violence Erupts: मणिपुर में केंद्रीय विदेश और शिक्षा राज्यमंत्री आरके रंजन सिंह के घर पर हमला

0
182
Fresh Violence Erupts
मणिपुर में केंद्रीय विदेश और शिक्षा राज्यमंत्री आरके रंजन सिंह के घर पर हमला

Aaj Samaj (आज समाज), Fresh Violence Erupts, इंफाल: मणिपुर में मैतेई समुदाय को एसटी का दर्जा दिए जाने के खिलाफ शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। गुस्साई भीड़ ने गुरुवार रात को केंद्रीय विदेश और शिक्षा राज्यमंत्री आरके रंजन सिंह के कोन्ग्बा नन्देईबाम लेइकाई गांव स्थित घर पर धावा बोल दिया। हालांकि हमले के वक्त मंत्री घर में मौजूद नहीं थे। सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई नहीं बड़ा नुकसान हो सकता था।

मैतेई समुदाय पर हमले के आरोप

बता दें कि आरके रंजन सिंह मैतेई समुदाय से हैं और सूत्रों के अनुसार मैतेई समुदाय ने ही उनके घर पर हमला किया। रंजन सिंह ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मणिपुर में हस्तक्षेप करने की मांग की थी। गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह असम पहुंचे। यहां मणिपुर के 13 विधायक शाह से मिले। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह 29 मई से एक जून तक मणिपुर के दौरे पर जा रहे हैं। उन्होंने भी मणिपुर में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

बुधवार को राज्य के मंत्री के निजी आवास मेें तोड़फोड़ की

गौरतलब है कि मैतेई समुदाय को एसटी का दर्जा दिए जाने के विरोध में इसी माह तीन मई को हिंसा शुरू हुई थी। चुराचांदपुर में उस दौरान हिंसा में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। इसके बाद सुरक्षा कड़ी करने के बावजूद लगातार राज्य में हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को भी मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के निन्ग्थोउखोंग में हमलावरों ने राज्य के मंत्री गोविन्दास कोन्थाउजाम के निजी आवास में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की थी।

मंगलवार को भी दोनों पक्षों ने एक दूसरे के घर जलाए

कुकी समुदाय के लोगों ने मंगलवार को तीन मैतेई घरों को आग के हवाले कर दिया। इस वारदात का बदला लेते हुए दूसरे समुदाय ने भी चार घर जला दिए। फिर हथियारों से लैस लोगों ने विष्णुपुर के मोइरांग के कुछ गांवों में हमला किया।

जानिए क्या है हिंसा का कारण

मणिपुर की करीब 38 लाख की आबादी में से आधे से ज्यादा मैतेई समुदाय के लोग हैं। वहीं राज्य के लगभग 10 फीसदी क्षेत्रफल में फैली इंफाल घाटी मैतेई समुदाय बहुल है। मणिपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि मैतेई समुदाय की डिमांड पर विचार करें और 4 महीने के भीतर केंद्र को रिकमेंडेशन भेजें।

यह भी पढ़ें : 9 Years Of Modi Government: प्रतिबद्ध विकास और नवाचार के नौ वर्ष : मनोहर लाल

यह भी पढ़ें :  Modi Government 9 Years: अपने करिश्माई नेतृत्व व बड़े फैसलों के दम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के ताकतवार नेताओं में शुमार

यह भी पढ़ें : IIFA 2023: नोरा फतेही के ब्लू आउटफिट और लहराती जुल्फों ने चुराया फैंस का दिल

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE