Free Eye Operation Camp : 300 मरीजों की आंखें की गई चेक मुफ्त दवा व किए अप्रेशन

0
153
निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर
निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर

Aaj Samaj (आज समाज), Free Eye Operation Camp, नवांशहर l जगदीश :
श्री वर्धमान जैन सेवा संघ नवांशहर द्वारा 12वां निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर महा साध्वी रत्ना जी महाराज ठाणे 4 के सानिध्य में जैन उपा सरा में आयोजित किया गया। कैंप का उद्घाटन डीसी नवजोत पाल सिंह रंधावा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आप नेता ललित मोहन पाठक शामिल हुए।

जैन सभा के अध्यक्ष सुरिंदर जैन, श्री वर्धमान जैन सेवा संघ के अध्यक्ष मनीष जैन, सचिव रतन कुमार जैन, कोषाध्यक्ष अचल जैन, नीम कुमार जैन, शीतल जैन, राकेश जैन बाबी ने समाज सेवा पद्म प्राप्त किया।

अस्पताल टीम को हार व शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महासाध्वी रत्ना जी ने मंगल पाठ कर सभी को आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि नवजोत पाल सिंह रंधावा और ललित मोहन पाठक ने कहा कि किसी जरूरतमंद की आंखों की रोशनी ठीक करना सबसे बड़ा पुण्य है। शंकरा आई हॉस्पिटल लुधियाना की टीम के डाॅ मिल्लीअरोड़ा, अमृतपाल सिंह, अमनिंदर सिंह ने करीब 300 मरीजों की जांच की। ऑपरेशन के लिए चयनित 52 मरीजों को शंकरा आई हॉस्पिटल लुधियाना में ऑपरेशन के लिए भेजा गया। सभी मरीजों को दवा भी दी गयीl

सुदर्शन जैन एवं बाल विद्यालय हाई स्कूल रोड की टीम ने सेवा का भरपूर लाभ उठाया।

इस अवसर पर अनिल जैन भोलू, नीलेश जैन, यशपाल जैन, वरिंदर जैन, सुभाष जैन, ललित जैन, दर्शन जैन, पदमा जैन के अलावा एसएस जैन सभा, श्री वर्धमान जैन सेवा संघ, जैन महिला मंडल, चंदनबाला जैन युवती मंडल, दोआबा सेवा समिति , राजेश जैन, श्रीपाल जैन, मनीष जैन, राकेश जैन पप्पा, अशोक जैन, सुदर्शन जैन, अमित जैन, सुनीर जैन नीति, डाॅ. जेडी वर्मा, हुसन लाल, वरुण जैन, चंदन जैन, चाहत जैन, शुभम जैन, अशोक शर्मा, डाॅ. प्रदीप जैन एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

यह भी पढ़ें  : Congress Seva Dal Joginder Chauhan : सच्चे कांग्रेसी के नाते वह सरकार के जुल्मों के आगे नहीं झुकेंगे

यह भी पढ़ें  : MP Kartikeya Sharma Jansamvad Program : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रहे : कार्तिकेय शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE