Arya Bal Bharti: 17 अप्रैल को गांव सिवाह में जनसभा को संबोधित करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री : रणदीप आर्य

0
13
प्रधान रणदीप आर्य बुढ़शाम के सरपंच राहुल सिंह और विद्यालय के कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक।
प्रधान रणदीप आर्य बुढ़शाम के सरपंच राहुल सिंह और विद्यालय के कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक।

Aaj Samaj (आज समाज), Arya Bal Bharti, पानीपत: आर्य बाल भारती में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। आर्य बाल भारती के प्रधान रणदीप आर्य ने प्रेस वार्ता में कहा कि करनाल लोकसभा के उम्मीदवार एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगामी 17 अप्रैल को गांव सिवाह के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

हरियाणा के विकास एवं पंचायत और सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पूरी पारदर्शिता और सुशासन के साथ सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का डिजिटलीकरण करके सुशासन को आगे बढ़ाया है।

20 गांव के लोग इस समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे

आज सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक क्षेत्रवासी के लिए गर्व और गौरव का विषय है कि हरियाणा के संत स्वभाव के धनी कर्मठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस समारोह को सफल बनाने में पंचगामा के अलावा लगभग 20 गांव के लोग इस समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और इन गांव की पंचायत भी इस समारोह को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश भर से 15 लाख लोगों के सुझाव लेकर अपना लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है।

यह घोषणा पत्र एनडीए सरकार की उपलब्धियों का व्यापक अवलोकन प्रदान करता है और 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण का दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि इस घोषणा पत्र के चार मजबूत स्तंभ है, जिसमे भारत की युवा शक्ति, महिला शक्ति किसान और गरीब परिवारों को सशक्त बनाने पर विशेष फोकस किया है। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अनुरोध किया है कि वह भी इस समारोह में बढ़-चढ़कर भाग ले।

Connect With Us : Twitter Facebook

 

SHARE