पांच दिवसीय विधार्थी योग शिविर का समापन

0
270

आज समाज डिजिटल, अम्बाला :

भारतीय योग संस्थान श्री कृष्ण जिला अम्बाला द्वारा एम. डी. एस. डी गर्ल्स कालेज अम्बाला में पांच दिवसीय विद्यार्थी योग शिविर का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन हुआ ।इस योग शिविर में विधाथीर्यों को  श्री राम नाथ कपूर उपप्रधान जगजीत कौर,सोनिया जी और अनीता ज्योति ने बहुत ही अच्छे प्रकार से विद्यार्थियों को योग आसन,प्राणायाम  का अभ्यास करवाया ,आज शिविर के अंतिम दिन श्री सुरिंदर अरोड़ा जिला प्रधान द्वारा विद्यार्थियों एवम स्टाफ को  प्राणायाम ,ध्यान करवाया तथा विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार,दिनचर्या के प्रति समझाया  कि पोष्टिक आहार ,आसन, प्राणायाम,ध्यान और दिनचर्या से हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पढ़ता है, सभी विद्यार्थियों ने संकल्प लिया की हम योग को अपने जीवन में अपनाएंगे और पौष्टिक आहार का सेवन करेंगे।


प्रिंसिपल महोदय डा. किरण आंगरा जी और कालेज स्टाफ ने श्री कृष्ण जिले की योग टीम के सदस्यों का धन्यवाद किया तथा अनुरोध किया कि कालेज में प्रत्येक  महीने में 3 दिन इसी तरह से योग शिविर लगाया करें ताकि सभी विधार्थी और कालेज स्टाफ इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
भारतीय योग संस्थान श्री कृष्ण जिला अम्बाला द्वारा एम. डी. एस. डी गर्ल्स कालेज अम्बाला में पांच दिवसीय विद्यार्थी योग शिविर का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन हुआ ।
इस योग शिविर में विधाथीर्यों को  श्री राम नाथ कपूर उपप्रधान,जगजीत कौर,सोनिया जी और अनीता ज्योति ने बहुत ही अच्छे प्रकार से विद्यार्थियों को योग आसन,प्राणायाम  का अभ्यास करवाया ,आज शिविर के अंतिम दिन श्री सुरिंदर अरोड़ा जिला प्रधान द्वारा विद्यार्थियों एवम स्टाफ को  प्राणायाम ,ध्यान करवाया तथा विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार,दिनचर्या के प्रति समझाया  कि पोष्टिक आहार ,आसन, प्राणायाम,ध्यान और दिनचर्या से हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पढ़ता है, सभी विद्यार्थियों ने संकल्प लिया की हम योग को अपने जीवन में अपनाएंगे और पौष्टिक आहार का सेवन करेंगे।
प्रिंसिपल महोदय डा. किरण आंगरा जी और कालेज स्टाफ ने श्री कृष्ण जिले की योग टीम के सदस्यों का धन्यवाद किया तथा अनुरोध किया कि कालेज में प्रत्येक  महीने में 3 दिन इसी तरह से योग शिविर लगाया करें ताकि सभी विधार्थी और कालेज स्टाफ इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

SHARE