First Electric Bus in Delhi दिल्ली की सड़कों पर दौड़ी पहली इलेक्ट्रिक बस, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दी हरी झंडी

0
839
First Electric Bus in Delhi
First Electric Bus in Delhi

First Electric Bus in Delhi

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली

First Electric Bus in Delhi  दिल्ली में आज से इलेक्ट्रिक बस की शुरूआत हो गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज इंद्रप्रस्थ डिपो में DTC की इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की योजना अब से केवल इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने की है। दिल्ली पर प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में से एक इलेक्ट्रिक बस है।

प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम  First Electric Bus in Delhi

 

First Electric Bus in Delhi
First Electric Bus in Delhi

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली को अपनी पहली Electric Bus मिल गई है। यह दिल्ली में परिवहन क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत है। आने वाले वर्षों में, ये इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली में बसों के पुराने बेड़े की जगह लेंगी। दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। यह शोर रहित होगी या यूँ कहा जाये कि यह चलते वक़्त शोर नहीं करेगी।

फुल चार्ज होने में 1-1.5 घंटे का समय लगता है First Electric Bus in Delhi

केजरीवाल ने कहा कि बस को फुल चार्ज होने में 1-1.5 घंटे का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज होने पर यह कम से कम 120 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अप्रैल तक 300 इलेक्ट्रिक बसें होंगी और हम अगले कुछ वर्षों में ऐसी 2,000 और बसें चलाने की योजना बना रहे हैं।

First Electric Bus in Delhi
First Electric Bus in Delhi

अगले महीने 50 और ई-बसों को DTC बेड़े में शामिल किए जाने की उम्मीद है। दिल्ली में ई-बसों को शामिल करने की योजना की घोषणा पहली बार जुलाई, 2018 में की गई थी। भविष्य में, दिल्ली सरकार केवल इलेक्ट्रिक बसों की खरीद करेगी।

Also Read : Mahendragarh Special Staff ने एक युवक को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार

Connect With Us : Twitter Facebook
SHARE