HomeहरियाणाकरनालFire in Grocer's shop : पंसारी की दुकान में आग लगने से...

Fire in Grocer’s shop : पंसारी की दुकान में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान

Aaj Samaj, (आज समाज), Fire in Grocer’s shop, इंद्री ,28 अप्रैल, इशिका ठाकुर : इन्द्री के निकटवर्ती गांव मटकमाजरी चौक पर स्थित पंसारी की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से लाखों रूपयों के नुकसान होने का मामला सामने आया है। फायर ब्रिगेड़ द्वारा तुरंत की गई कार्यवाही से शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए दुकान मालिक के भाई विक्की मलहोत्रा ने बताया कि दोपहर को अचानक शार्ट सर्किट के कारण दुकान में से धुंआ निकलना शुरू हो गया तथा वहां रखे सामान में आग लग गई।

इस बात की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड़ कार्यालय में दी गई ओर उन्होंने तुरंत ही मौके पर आकर आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि यदि फायर ब्रिगेड समय पर ना पहुंचती को काफी नुकसान हो सकता था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है ओर अभी पूरे नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है फिर भी लाखों रूपयों का नुकसान हुआ है। वहीं फायर ब्रिगेड़ अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत ही पहुंच कर आग पर काबू पा लिया गया है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular