Haryana Central University (HKVI) : सामाजिक चेतना पैदा करने का काम कर सकते हैं मीडिया कर्मी – प्रो. टंकेश्वर कुमार

0
103
विशेषज्ञ व्याख्यान को संबोधित करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।
विशेषज्ञ व्याख्यान को संबोधित करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।
  • पत्रकाारिता एवं जनसंचार विभाग में फिल्म स्क्रीनिंग एवं व्याख्यान का आयोजन

Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Central University (HKVI), नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र के सहयोग से अनुच्छेद 370 और 35(ए) के निरस्त होने के बाद ‘जस्टिस डिलेड बट डिलीवर्ड’ नामक एक फिल्म की स्क्रीनिंग और चर्चा का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि भारत जैसे देश में सामाजिक व समसमायिक विषयों पर समाज में चेतना पैदा करने के लिए पत्रकारिता एवं जनसंचार से जुड़े विद्यार्थियों को निरंतर कार्य करना चाहिए।उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से पूर्व व उसके बाद की स्थिति को यह फिल्म ब्यां करती है। इस तरह की फिल्में समाज व लोगों के जीवन में आ रहे बदलावों को समझाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होती है।

फिल्म निर्देशक और क्रिएटिव डायरेक्टर ट्रैवल एक्सपी श्री कामाख्या नारायण सिंह ने कहा कि जस्टिस डिले बट डिलिविरड एक यथार्थ फिल्म है जो भारतीय समाज के हिस्से व जम्मू कश्मीर की सच्चाई को ब्यां करती है। उन्होंने कहा विद्यार्थियों को सामाजिक विषयों पर निरंतर अपनी लेखनी व कैमरा जरूर चलाना चाहिए। इस फिल्म के माध्यम से समाज में हो रहे तुष्टीकरण और भेदभावों को सभी के समक्ष लाने का प्रयास किया गया है। इस मौके पर उन्होंने मीडिया के विद्यार्थियों से फिल्म निर्माण की बुनियादी तकनीक से विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में जो कुछ भी हम देख रहे हैं, उससे अलग एक तथ्य छुपा हुआ है और फिल्म निर्माता होने के नाते यह हमारा दायत्व था कि इस तरह की घटना को हम दुनिया के सामने लेकर आए।

इस अवसर पर बोलते हुए जम्मू-कश्मीर मुद्दों के विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र सिंह चैहान ने कहा कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद जम्मू कश्मीर के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। इसके बाद से न केवल जम्मू कश्मीर में विकास कार्यों में तेजी आई है बल्कि आम आदमी का जीवन खुशहाल हुआ है। इस मौके पर उन्होंने अनुच्छेद 370 से जुड़े सभी तथ्यों एवं घटनाओं के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कैसे सामाजिक व समसामयिक विषयों पर फिल्में बनाकर लोगों को जागरूक किया जा सकता है उसके कुछ उदाहरण उन्होंने विद्यार्थियों को सम्मुख प्रस्तुत किए। उन्होंने विभाग के विद्यार्थियों को ग्रामोदय रेडियो के लिए पोडकास्ट तैयार करने का आहवान किया।

कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने सभी का स्वागत किया। डॉ. सुरेंद्र कुमार ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. विवेक बाल्यान ने सभी का आभार जताया। सभी का परिचय दिया। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Illegal Stock Of Firecrackers : महेंद्रगढ़ में करीब 1 लाख 50 हजार की कीमत के पटाखे बरामद

यह भी पढ़ें : Trident Diwali Fair : ट्राइडेंट दिवाली मेले में दर्शकों का मनोरंजन करने पहुंचे विश्वप्रसिद्ध गायक गुरदास मान।

SHARE