पपीता शेक पीने से हड्डियां बनेंगी मजबूत Drinking Papaya Shake

0
545
Drinking Papaya Shake

आज समाज डिजिटल, अम्बाला:
Drinking Papaya Shake : जैसे ही नवरात्रे व्रत शुरू होते है, वर्ती को कुछ न कुछ फल या शेक का सेवन कर ही लेना चाहये। खासकर अब तो गर्मी में खुद को डिहाईड्रेशन से बचाने के लिए रोज सुबह पपीते का शेक पीना शुरू कर दें। इससे वजन भी नहीं बढ़ता है। पपीता एक हेल्दी फल है और इसका शेक गर्मी में स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। इस शेक में फ्लेवेनॉइ़ड्स, विटामिन सी, फोलेट, विटामिन बी, फाइबर और मैग्नीशियम पर्याप्त मात्रा में होते हैं जिस कारण ये सारी बीमारियों को आपसे दूर रखता है।

Drinking Papaya Shake

घर में बना सकते हैं पपीता शेक Drinking Papaya Shake 

पपीते का शेक वे महिलाएं भी पी सकती हैं जो वजन बढ़ने के डर के कारण बनाना शेक नहीं पीती है। यह स्वादिष्ट होता है और केले की तरह ही एनर्जेटिक भी होता है। यह डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत तो बनाता ही है, साथ में ये स्किन को भी हेल्दी बनाता है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे घर में पपीते का शेक बना सकते हैं।

Read Also : व्रत रखने से रहता है स्वास्थ्य अच्छा h

सामग्री : Drinking Papaya Shake

ताजा पपीता – 500 ग्राम ( 2 गिलास कटे हुये टुकड़े)
चीनी – 8 छोटी चम्मच
दूध – 400 ग्राम ( 2 गिलास ठंडा)
बर्फ के क्यूब्स – 1 गिलास

Read Also : रोगों से मुक्ति देती है देवी माँ शीतला माता 

Read Also : क्यों प्रज्वलित की जाती है अखंड ज्योति Akhand Jyoti

विधि : Drinking Papaya Shake

पपीते का छिलका उतारकर और उसमें से बीज निकालकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लीजिए।
अब पपीते के टुकड़ों को मिक्सर में डालकर जरूरतानुसार चीनी डालें।
फिर इसमें एक ग्लास दूध और आइस क्यूब डालकर पीस लें।
अब इसे ग्लास में निकालें और पिएं।

Read Also : हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि देव  

Read Also : नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पाठ से करें मां दुर्गा को प्रसन्न  

Read Also: पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ Falgu Tirtha For Peace Of Souls Of Ancestors

Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी If You Dont see Mata Mansa Devi at Haridwar 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE