Fatehabad News : शहर रतिया पुलिस ने घग्गर नदी में मिली नामपता नामालूम लडकी की लाश की गुत्थी को सुलझाई

0
166
Ratia city police solved the mystery of the body of an unknown girl found in Ghaggar river
(Fatehabad News) फतेहाबाद। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार चलाये जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत थाना शहर रतिया वटोहाना की संयुक्त पुलिस टीम ने पांच महीने पहले मिले युवती के शव की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को काबू करने मे सफलता हासिल की है। पकडे गये आरोपी की पहचान रामफल पुत्र सुरजीत सिंह वासी जापतेवाला के रूप में हुई है।
 जानकारी देते हुए डीएसपी रतिया संजय कुमार ने  बताया कि दिनांक 15-02-2024 को एक नामपता नामालूम लडकी की लाश घग्गर में बोरी मे मिली थी। पुलिस को सूचना मिलते ही तुरन्त युवती की लाश को पहचान के लिये डेड हाउस पर रखी गई थी परन्तु उस समय लडकी की लाश की पहचान नहीं हो पाई थी। थाना रतिया शहर पुलिस ने युवती की लाश के सम्बन्ध में अभियोग न0 34 दिनांक 15-02-2024धारा 302,201 भा0द0स0 के तहत मामला अंकित कर तत्परता से कार्रवाई की। पुलिस टीम की कार्रवाई के दौरान पाया कि नामपता नामालूम लडकी की गुमशुदगी के संबंध में थाना शहर टोहाना में अभियोग न0 77 दिनांक 04-02-2024 धारा346 भा0द0स0 के तहत मामला अंकित है जिस पर थाना शहर रतिया प्रभारी उपनि0 जय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहम साक्ष्य साक्ष्य जुटाते हुए युवती गौसा पुत्री जस्सा सिंह वासी मघेंडा के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी रामफल उक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। आरोपी उक्त को आज कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी तथा वारदात में अन्य संलिप्त आरोपियों को भी काबू करके सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।