Farooq Abdullah: जम्मू-कश्मीर हमेशा भारत का हिस्सा था और हमेशा रहेगा

0
108
Farooq Abdullah
Farooq Abdullah: जम्मू-कश्मीर हमेशा भारत का हिस्सा था और हमेशा रहेगा
  • पहलगाम में पर्यटकों से मिले नेकां प्रमुख

Farooq Abdullah On Jammu-Kashmir, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि कश्मीर हमेशा भारत का हिस्सा था और रहेगा। उन्होंने आज पहलगाम में पर्यटकों के साथ मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही। बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भी पर्यटक वहां पहुंच रहे हैं और इससे साफ है कि टूरिस्ट डरने वाले नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: Ceasefire Violations: पाकिस्तान ने नौवें दिन तोड़ा सीजफायर, सेना का मुहंतोड़ जवाब

पहलगाम पहुंच रहे पर्यटक, आतंकी हारे

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, जो लोग डर फैलाना चाहते थे, हमले के बाद पर्यटकों के पहलगाम पहुंचने से साफ है कि वे यानी आतंकी हार गए हैं। उन्होंने कहा, हम 35 वर्षों से आतंकवाद देख रहे हैं और लोग चाहते हैं कि आतंकवाद खत्म हो। हम आगे बढ़ना चाहते हैं। जेकेएनसी प्रमुख ने कहा, हम एक दिन महाशक्ति बनेंगे।

बलावल भुट्टो के बयानों को महत्व देने से इनकार

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयानों को महत्व देने से इनकार करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, अगर भुट्टो की टिप्पणियों पर ध्यान दिया गया तो देश आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने कहा, मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि सिंधु जल संधि की फिर से समीक्षा की जानी चाहिए। हमारी नदियां और हम ही वंचित हैं। अब्दुल्ला की यह टिप्पणी बिलावल भुट्टो द्वारा अपने देश के आतंकी गुर्गों के साथ संबंधों को स्वीकार करने के बाद आई है।

सैयद शाह के पिता हैदर शाह से भी की मुलाकात

जेकेएनसी प्रमुख और एनसी विधायक अल्ताफ कालू ने पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों को बचाने की कोशिश करते हुए मारे गए स्थानीय निवासी सैयद आदिल हुसैन शाह के पिता हैदर शाह से भी मुलाकात की। हैदर शाह ने कहा, फारूक अब्दुल्ला ने हमारे दुख को साझा किया और हमें हमारे दुख में हिम्मत दी, जो हमें आगे बढ़ने में मदद कर रही है।

ये भी पढ़ें: India-Pak Tension: बैलिस्टिक मिसाइलों का टेस्ट करने की तैयारी कर रहा पाकिस्तान