जीएसटी इंटेलीजेंस टीम की रिपोर्ट के आधार पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने एमएस खाद भंडार का लाइसेंस किया निलंबित Farmers Welfare Department Suspended The License Of MS Fertilizer Store

0
307
Farmers Welfare Department Suspended The License Of MS Fertilizer Store
Farmers Welfare Department Suspended The License Of MS Fertilizer Store

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

Farmers Welfare Department Suspended The License Of MS Fertilizer Store:डायरेक्टर जनरल आफ जीएसटी इंटेलीजेंस गुरुग्राम जोनल की टीम की रिपोर्ट के आधार पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने एमएस खाद भंडार का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।

Also Read: फैक्ट्रियों में 8 घण्टे, शहरी क्षेत्र में 6.30 घण्टे तथा ग्रामीण क्षेत्र में 4 घण्टे रहेगा कट, उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बनाया शैडयूल : राजिन्द्र कुमार Haryana Bijli Vitran Nigam Has Made A Schedule

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने एमएस खाद भंडार का लाइसेंस किया निलंबित (GST Intelligence Team)

एग्रीकल्चर ग्रेड यूरिया के रिकार्ड की जांच के लिए शुक्रवार को विभाग के क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर बाल मुकुंद कौशिक व उप मंडल कृषि अधिकारी सतबीर सिंह लोहिया गोदाम पर पहुंचे। करीब 12 बजे टीम पहुंच गई थी और शाम तक रिकार्ड की जांच की।जांचने के लिए विभागीय अधिकारियों ने एक-एक कट्टे की गिनती की।

निरीक्षण के दौरान 5168 बैग मिले (GST Intelligence Team)

पोश मशीन में 5377 बैग कृषि योग्य यूरिया के मिले जबकि मौके पर निरीक्षण के दौरान 5168 बैग मिले। पोश मशीन के हिसाब 209 बैग का अंतर मिला। इस बारे संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।

Also Read: हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. आर.सी. सिवाच को लैक्चर थियेटर वन में टीचर वैलफेयर एसोसिएशन की तरफ से विदाई पार्टी दी गई Pandit Bhagwat Dayal Sharma University of Health Sciences

Also Read: सात वर्षों में प्रदेश को बिजली-पानी की आपूर्ति नहीं करा पाई खट्टर सरकार: टुटेजा Khattar Government Could Not Supply Electricity And Water

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE