Farmers of Punjab : जगह-जगह खेतों में पराली को लगी आग बुझाने खुद पहुंचे डिप्टी कमिश्नर, जिला पुलिस मुखी और कृषि अधिकारी।

0
131
पराली को लगी आग बुझाने खुद पहुंचे डिप्टी कमिश्नर
पराली को लगी आग बुझाने खुद पहुंचे डिप्टी कमिश्नर

Aaj Samaj (आज समाज), Farmers of Punjab, अखिलेश बंसल/करन अवतार, बरनाला:
देश की सर्वोच्य न्यायालय के सख्त आदेश के बावजूद पंजाब के किसान पराली को आग लगाने से पीछे नहीं हट रहे। लेकिन जिला प्रशासन ने यह जिम्मेदारी खुद संभाल ली है। सूचना पाते ही बुधवार को डिप्टी कमिश्नर श्रीमती पूनमदीप कौर, जिला पुलिस मुखी संदीप मलिक और कृषि अधिकारी ने जिला के विभिन्न गांवों में दस्तक दी। वहां के खेतों में जा कर अपने तंत्र की मदद से खेतों में पराली को लगी आग बुझाई। इस मौके पर उनके साथ जिला लोक संपर्क अधिकारी मेघा मान भी थे।

डिप्टी कमिश्नर बरनाला श्रीमती पूनमदीप कौर और जिला पुलिस प्रमुख श्री संदीप मलिक ने बुधवार को विभिन्न गांवों का दौरा करते गांव मल्लियां, पक्खो कैंचियां और गांव चुघे पहुंचे। जहां खेतों में पराली को लगी आग बुझाई। उधर मुख्य कृषि अधिकारी डा. जगदीश सिंह ने स्वयं मल्लियां गांव पहुंच खेतों में लगी आग पर काबू पाया। अधिकारियों ने कहा कि खेतों में धान की पराली को आग लगाने से रोकने के लिए जिला का सिविल व पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है। उपायुक्त और जिला पुलिस प्रमुख ने किसानों से पुरजोर अपील की कि वे पराली को आग न लगाएं बल्कि इसका प्रबंधन करें। यदि किसी किसान को कृषि उपकरणों की आवश्यकता है तो अपने नजदीकी कृषि कार्यालय या सहकारी विभाग से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 9 November 2023 : कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा प्रेम और परिवार के मामले में सकारात्मक

यह भी पढ़ें : Trident Diwali Fair : ट्राइडेंट दिवाली मेले में दर्शकों का मनोरंजन करने पहुंचे विश्वप्रसिद्ध गायक गुरदास मान।

SHARE