गन्ना मिल द्वारा आउट एरिया का गन्ना लिए जाने का किसानों ने लगाया आरोप

0
289
Farmers accused sugarcane mill of out area taking sugarcane
Farmers accused sugarcane mill of out area taking sugarcane
  • भारतीय गन्ना संघर्ष समिति व शुगर मिल अधिकारियों की हुई बैठक

इशिका ठाकुर, इंद्री:भारतीय किसान गन्ना संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने भादसों शुगर मिल द्वारा किसानों को सही तरीके से गन्ने की पर्चियां न देने व मिल द्वारा बाहरी क्षेत्र का गन्ना खरीदने का आरोप लगाया है। समिति के अध्यक्ष जसवीर जैनपुर की अध्यक्षता में मिल से जुड़ी समस्याओं को लेकर भादसों शुगर मिल प्रशासन व भारतीय किसान गन्ना संघर्ष समिति की बैठक हुई। बता दें कि गत दिवस क्षेत्र के किसानों ने उत्तर प्रदेश के किसान का ट्रैक्टर रोक कर मिल में काफी हंगामा किया था।

भारतीय गन्ना संघर्ष समिति व शुगर मिल अधिकारियों की हुई बैठक

जिसमें शुगर मिल की तरफ से मुख्य रूप से गन्ना प्रबंधक कर्म सिंह मौजूद रहे। बैठक में जसवीर सिंह ने कहा की शुगर मिल द्वारा उत्तर प्रदेश का गन्ना लिया जा रहा है। उसे बंद किया जाए। एरिया के किसानों को पर्ची दी जाए। ताकि किसान अपना गन्ना मील में समय पर डाल सके और उसके पश्चात गेहूं की बिजाई कर सकें। चालू पेराई सीजन की किसानों को गन्ने की पेमेंट शुरू की जाए। इसके साथ साथ छोटे किसान का मुंडा गन्ना जल्द लिया जाए। पर्ची पर गन्ना डालने का समय सुबह 8:00 बजे तक किया जाए। शुगर मिल में पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। मिल् की चिमनी से निकलने वाली राखी को बंद किया जाए। ताकि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना हो। किसानों का आरोप था कि मिल द्वारा किसानों को समयानुसार पर्ची नहीं दी जा रही हैं।

शुगर मिल में नहीं चलने देंगें धांधली: जसबीर जैनपुर

जिसकी वजह से किसान अपना गन्ना सस्ते दामों पर बाहर बेचने को मजबूर हो रहे हैं। किसानों का कहना था कि गेहूं बुवाई का समय निकला जा रहा है। जबकि मिल द्वारा पर्ची न मिलने से किसान अपना खेत खाली नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने मिल प्रबंधन और गन्ना विभाग पर समयानुसार पर्चियां जारी न करने का आरोप भी लगाया।उन्होंने कहा कि यदि शुगर मिल प्रशासन द्वारा इस पर विचार नहीं किया गया तो किसान कोई बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर हो सकते हैं। किसान नेताओं ने एक स्वर में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मिल प्रशासन ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो आंदोलन के बल पर इसको ठीक करवाया जाएगा उन्होंने कहा कि मिल में किसी प्रकार की मोनोपली नहीं चलने दी जाएगी। मिल के गन्ना प्रबंधक कर्म सिंह का कहना है कि मिल में किसी प्रकार की धांधली नहीं है। लगाए गए आरोप सही नही हैं। स्वयं ही किसान अपने गन्ने की पर्चीयों को इधर-उधर कर रहे हैं। इसमें शुगर मिल का कोई लेना देना नहीं है।

इस अवसर पर कई किसान मौजूद थे

इस अवसर पर भाकियू नेता मदन बपदा, किसान नेता रामधारी भूरा, रणबीर सिंह फौजी, महेंद्र सिंह, करमजीत सिंह, संदीप, करण सिंह, अमित कुमार, प्रमोद भूत माजरा, बलजिंदर सिंह, बंसीलाल, गुरमीत सिंह, धर्म सिंह खेड़ी मानसिंह सहित कई किसान मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : करनाल सहकारी चीनी मिल नए आयाम स्थापित करने की ओर अग्रसर:-प्रबंध निदेशक डॉ० पूजा भारती

ये भी पढ़ें : इन्द्री क्षेत्र में राहगिरों को रोककर उनसे मोबाईल व रूपये छीनने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में

ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE