कहा, कांग्रेस सबसे ज्यादा गुटबाजी का शिकार पार्टी
Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर से प्रदेश की रिवायती पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि शिअद और कांग्रेस ने प्रदेश के खजाने को मिलकर लूटा। मान ने कहा कि इसी का परिणाम है कि वर्तमान में दोनों पार्टियां हाशिये पर हैं और अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहीं हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां शिअद पूरी तरह से बिखर चुकी है वहीं कांग्रेस आपसी गुटबाजी की शिकार है, जहां हर नेता भविष्य में मुख्यमंत्री की कुर्सी पाने के लिए आतुर है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन नेताओं के पास राज्य के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है, वे सिर्फ सत्ता की लालसा को पूरा करने और किसी भी तरह उसे हासिल करने में लगे हैं।
हमें जनता से लूट नहीं सेवा का अनुभव
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें जनता की दौलत लूटने का अनुभव नहीं, बल्कि हमें आम लोगों के दुख-सुख बांटने और उनके मसले हल करने का अनुभव है। उन्होंने कहा कि वे सूबे की भलाई और जनता की खुशहाली के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक नेता इन बातों को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए वे बार-बार हमारे खिलाफ जहर उगल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे घटिया हथकंडे उन्हें राज्य की सेवा करने से नहीं रोक सकते और वे राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए इस नेक काम को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के नेताओं ने कभी भी राज्य या इसके लोगों की परवाह नहीं की और हमेशा अपने परिवार व निजी हितों को प्राथमिकता दी।
आज जनता भ्रामक प्रचार से दूर हो चुकी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पारंपरिक पार्टियां उनसे इसलिए जलती हैं क्योंकि वे एक साधारण परिवार से आते हैं। उन्होंने कहा कि इन नेताओं का मानना था कि उनके पास राज्य पर राज करने का दैवी अधिकार है। इस वजह से वे यह बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं कि एक आम आदमी राज्य को कुशलता से चला रहा है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने लंबे समय तक जनता को बेवकूफ बनाया, लेकिन अब लोग उनके भ्रामक प्रचार में नहीं आ रहे।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी ट्रेन उड़ाने की धमकी