यमुनानगर : एसो. ने सरकार को चेताया, मांगे न पूरी होने पर करेंगे विरोध

0
318
प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
रादौर राइस मिलर्स एसोसिएशन की ओर से अनाज मंडी रादौर में एक बैठक का आयोजन किया गया। राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रधान अशोक आहूजा की देखरेख में आयोजित हुए बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। अनाज मंडी रादौर में पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा को सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि यदि सरकार द्वारा लंबित पड़ी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो एसोसिएशन सरकार का विरोध करेंगे और कोई बड़ा फैसला लेने में एसोसिएशन मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के मिलर्स की समस्याओं का संपूर्ण हल नहीं कर पा रही है। सरकार द्वारा धान की कोई खरीद नीति नहीं बनाई गई, केवल प्रपोजल ही बनाया गया है। जिसमें की मिलर्स की कई वर्षों से चली आ रही मांग के विरुद्ध जो कि ब्रोकन 35  फीसदी डैमेज व डिसकलर 5-5  फीसदी व कस 64  फीसदी किये जाने की मांग थी। जिसके बारे में पिछले वर्ष मुख्यमंत्री ने व  खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एसीएस ने केन्द्र सरकार को इस बारे पत्र भी लिखा था। लेकिन भारतीय खाद्य निगम ने उसके विपरीत  ब्रोकन 20 फीसदी व डी-डी, 2-2 फीसदी करने के साथ नमी भी 15 फीसदी के बजाय 14 फीसदी लागू करने की पूरी तैयारी कर ली है। जिसके लिये पुरे देश का मिलर्स विरोध करेगा। कोई  सीएमआर का कार्य ना कर पाएगा। धान की नमी की मात्रा को कम कर 17 फीसदी से 16 फीसदी लागू करने जा रहे हैं। जबकि राज्य सरकार ने गत वर्षों में 20-22 फीसदी नमी तक का धान खरीदी है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग अब भी मिलर्स की समस्याओं का हल न करवाकर उनका शोषण करवाने में विश्वास रखते है। जबकि वह हर मिलर्स की सब समस्याओं को जड़ से निपटने की दिशा में निरंतर काम कर रहे है और अपनी ट्रेड के किसी भी साथी का शोषण नहीं होने देंगे। उन्होंने बताया कि मिलर्स की मांग जैसे मिलिंग के रेट बढ़ाने,  चावल ब्रोकेन्, धान खरीद सहित अन्य को लेकर मुख्यमंत्री और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के बड़े अधिकारियों से मिल चुके है। परंतु केवल आश्वासन के अलावा कुछ नहीं किया गया। इस अवसर पर अशोक आहूजा अध्यक्ष राइस मिल एसो रादौर, प्रवीन अग्रवाल, प्रदीप चौधरी, जितेंद्र गोयल, अशोक मेहता, आयुष गुप्ता, जितेंद्र राणा, सुभाष कंबोज, अभिषेक आहूजा आदि मौजूद रहे।
SHARE