Electric Buses : सांसद संजय भाटिया ने कहा सीएम मनोहर लाल की सोच दूरगामी, भविष्य की चुनौतियों को देखते हुआ बना रहे है योजनाएं : सांसद संजय भाटिया

0
69
इलेक्ट्रिक बसों की शुक्रवार को करनाल के सांसद संजय भाटिया के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की
इलेक्ट्रिक बसों की शुक्रवार को करनाल के सांसद संजय भाटिया के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की
  • सांसद संजय भाटिया ने कहा सीएम मनोहर लाल की सोच दूरगामी, भविष्य की चुनौतियों को देखते हुआ बना रहे है योजनाएं । प्रदूषण की समस्या को देखते हुए हरियाणा के सभी जिलों में जल्द चलेगी इलेक्ट्रिक बसे ।

Aaj Samaj (आज समाज), Electric Buses, करनाल,8 मार्च, इशिका ठाकुर :
हरियाणा सरकार के द्वारा अब सिटी करनाल मे सरकार के द्वारा 5 इलेक्ट्रिक बसों की शुक्रवार को करनाल के सांसद संजय भाटिया के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की गई है लेकिन आने वाले समय में करनाल बस डिपो पर 50 इलेक्ट्रॉनिक बस शामिल होगी। इस दौरान संजय भाटिया ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस साल बजट सत्र में घोषणा की थी कि प्रदेश के 9 नगर निगमों और रेवाड़ी शहर में सिटी बस सेवा शुरू की जायेगी।

आज उन्होंने वर्चुअली मोड में करनाल और पंचकूला से इसका शुभारंभ किया। पांच अन्य शहरों में सिटी बस सेवा 30 जून तक शुरू होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने ऑनलाईन संबोधन में कहा कि आज महाशिवरात्रि पर्व है, यह कोशिश की जाए कि आज इलेक्ट्रिक सिटी बसें शहर के शिव मंदिरों के पास से होकर गुजरें ताकि श्रद्धालुओं को भी इसका फायदा मिल सके।

संजय भाटिया ने कहा

हरियाणा के सीएम की सोच दूरगामी है। भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए वह योजनाएं तैयार कर रहे हैं इलेक्ट्रिक के बसों से प्रदूषण की समस्या से निजात मिलेगी और करनाल के जनता a.c वाली बस में चलेंगे। सरकार की घोषणाओं को चुनावी बताने पर विपक्षी नेताओं पर भड़के सांसद संजय भाटिया ने कहा कि पूर्व सरकारों में बढ़े घोटाले होते थे लेकिन अब मनोहर लाल जो विकास करवा रहे है वो विपक्ष को हजम नही हो रहा ।

भाटिया ने कहा दस मार्च की मीटिंग के बाद बीजेपी अपनी लोकसभा टिकट की घोषणा करेगी । उन्होंने कहा कि हरियाणा में वर्तमान सांसदों की टिकट कटने की सिर्फ बाते चल रही है अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है । संजय भाटिया के बयान से जेजेपी की मुश्किल बढ़ सकती है क्योंकि उन्होंने कहा कि हरियाणा में सभी दस सीट कमल के निशान पर लड़ी जाएगी ।

किरण चौधरी और अन्य कांग्रेस पार्टी के नेताओ की भाजपा में शामिल होने की अटकलों को लेकर भाटिया ने कहा कि जो राष्ट्रप्रेम की भावना रखता है उसका बीजेपी में स्वागत है । वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हमला बोला है। लेकिन अगर राष्ट्र प्रेमी होने के नाते हूडा भी हमारी पार्टी में आना चाहते हैं तो उसका भी स्वागत है।

करनाल रोडवेज बस डिपो के जीएम कुलदीप ने बताया कि आज करनाल में पांच बसों की शुरुआत की गई है आने वाले समय में 50 बसों को करनाल बस डिपो में शामिल किया जाएगा। आज पांच बसों की शुरुआत की गई है। जिसमें एयर कंडीशनर की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी। इसका न्यूनतम किराया ₹10 और अधिकतम किराया ₹25 तक रहेगा जो पूरे सिटी में बस टॉप बनाकर सिटी के लिए ही चलाई गई है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को 7 दिन तक मिलेगी मुफ्त यात्रा ।

वहीं बस में यात्रा करने वाले यात्री विजय ने बताया सरकार की है एक अच्छी पहल है जिसके चलते यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा गर्मियों के सीजन में यात्रियों को बहुत ही कम किराए में सफर करने को मिलेगा और जिसे वह गर्मी से भी बचेंगे. जो किराया ऑटो रिक्शा या अन्य वाहनों का है उससे भी कम किराया यह रखा गया है जिसके चलते यात्रियों में भी खुशी की लहर है।

वही आपको बता दे मौजूदा सांसद करनाल संजय भाटिया ने करनाल के दौरे तेज कर दिए हैं दूसरों के हवाले से खबर आ रही है कि अबकी बार फिर से भारतीय जनता पार्टी करना लोकसभा सीट से संजय भाटिया को ही उम्मीदवार के तौर पर उतरने जा रही है. वही अभी बताया जा रहा है कि संजय भाटिया मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भी काफी करीबी बताए जा रहे हैं. जिसके चलते एक बार फिर से उनको करनाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, उपायुक्त उत्तम सिंह, रोडवेज के अतिरिक्त निदेशक प्रदीप अहलावत, घरौंडा के एसडीएम राजेश कुमार सोनी, निवर्तमान मेयर रेनू बाला गुप्ता, रोडवेज महाप्रबंधक कुलदीप, पानीपत के रोडवेज जीएम कुलदीप जांगड़ा, हरियाणा परिवहन समस्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र गौड़, महेंद्र काम्बोज, सतबीर, रवि शंकर, निशांत, अमित, प्रमोद आदि मौजूद रहे।

ये रहेगा रूट

इलेक्ट्रिक बस सेवा के लिये फिलहाल रुट भी निर्धारित कर दिया गया है। ये बसें करनाल पुराना बस अड्डा से शुरू होकर एनडीआरआई चौक, गांधी चौक, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, सिविल अस्पताल, एसबीआई बैंक सेक्टर 13 एक्सटेंंशन रोड, लघु सचिवालय सेक्टर 12, निर्मल कुटिया, आईटीआई चौक, सेक्टर नौ, आरके पुरम, बुढ़ा खेड़ा चौक, नेवल, सैनी स्कूल कुंजपुरा और कुंजपुरा बस टर्मिनल तक जायेंगी और इसी रूट से वापस पुराना बस अड्डा पहुंचेगी। लोगों की मांग पर रूट में बदलाव किया जा सकता है।

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE