Election Of Prestigious Hindu Educational Institution हिंदू शिक्षण संस्था के चुनावों में बढ़ी सरगर्मियां

0
411
Election Of Prestigious Hindu Educational Institution

Election Of Prestigious Hindu Educational Institution हिंदू शिक्षण संस्था के चुनावों में बढ़ी सरगर्मियां

आज समाज डिजिटल, रोहतक:

Election Of Prestigious Hindu Educational Institution : शहर की प्रतिष्ठित हिंदू शिक्षण संस्था के चुनाव के लिए सरगर्मियां बढ़ गई हैं। संस्था के आजीवन सदस्य योगेन्द्र नाथ मल्होत्रा ने आज कहा कि पिछले 6 साल से संस्था के जो पदाधिकारी हिसाब-किताब नहीं दे रहे हैं, उन्हें संस्था का चुनाव लड़ने का कोई हक नहीं है। (उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 6 वर्षों से संस्था में भारी वित्तीय अनियमितताएं हो रही हैं।

उठाया हेराफेरी का मुद्दा

इसमें जमीन घोटाला, पैसों का आडिट हिसाब-किताब न देना, कई कर्मचारियों द्वारा फर्जी बिल बनाकर पैसे वसूलना आदि ऐसे कारनामे हैं जो किसी से छिपे नहीं हैं। कुछ कर्मचारियों को मैनेजमेंट द्वारा सेवानिवृत्ति के बाद भी सेवा में इसलिए रखा हुआ है ताकि मैनेजमेंट अपने गलत काम आसानी से करवा सके।  योगेन्द्र नाथ मल्होत्रा ने कहा कि पुरानी मैनेजमेंट को संस्था की जमीन का हिसाब-किताब भी सार्वजनिक करना चाहिये ताकि पता चल सके कि मैनेजमेंट ने कितनी जमीन खुर्द-बुर्द की है। (Election Of Prestigious Hindu Educational Institution) इसके साथ-साथ पिछले 6 वर्ष का आडिट रिर्पोट जनता के सामने सार्वजनिक करें अन्यथा इन पदाधिकारियों को चुनाव लड़ने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि डॉ. मंगल सेन द्वारा बनाई गई यह संस्था सामाजिक व बिरादरी की एक मिसाल थी।

मैनेजमेंट पर राजनीति करने का भी आरोप

पिछले 6 वर्षों से इसकी मैनेजमेंट द्वारा संस्था का राजनीतीकरण किया जा रहा है। जोकि आने वाले समय में बहुत घातक सिद्ध होगा तथा इसका (Election Of Prestigious Hindu Educational Institution) खामियाजा बिरादरी व समाज को उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स्व. डॉ. मंगलसेन व अन्य संस्थापक पदस्यों के खून-पसीने की कमाई से खड़ी की गई यह संस्था आज बदहाली के कगार पर खड़ी है।( उन्होंने कहा कि अगर संस्था सदस्यों ने रिकार्ड अपडेट नहीं करके दिया तो वे कोई भी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

SHARE