HomeहरियाणाकैथलEducation Minister Kanwar Pal: जिले में 11 मई को होगा मुख्यमंत्री का...

Education Minister Kanwar Pal: जिले में 11 मई को होगा मुख्यमंत्री का आगमन, मुख्यमंत्री जिले को सुपर्द करेंगे हस्पताल की बिल्डिंग : स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल।

  • स्कूल शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर किया सभा स्थल का दौरा, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।

Aaj Samaj, (आज समाज),Education Minister Kanwar Pal, प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आगमन को लेकर अधिकारियों के साथ मुकुंद लाल जिला नागरिक हस्पताल में स्थित सभा स्थल का दौरा किया और मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जिले में 11 मई को दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मुकुंद लाल जिला नागरिक हस्पताल में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से नव निर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री इसी स्थल से प्रदेश के अन्य जिलों के स्वास्थ्य सम्बंधी विकास कार्यो का भी शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, मेयर मदन चौहान, उपायुक्त राहुल हुड्डा , एसपी मोहित हाण्डा, सीईओ जिला परिषद नवीन आहूजा, एसडीएम अशोक कुमार, सीएमओ डा. मनजीत सिंह, पीएमओ डॉ. पूनम चौधरी ने स्थल का जायजा लिया।

इस हस्पताल में वह सभी सुविधाएं है जो एक पीजीआई के स्तर के हस्पताल में होती है

मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि यह कार्यक्रम भव्य होना चाहिए, कार्यक्रम से पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर लें। डीसी राहुल हुड्डा ने इस मौके पर हस्पताल की नई बिल्डिंग का अधिकारियों के साथ जायजा लिया और सम्पूर्ण व्यवस्था को जाना। उन्होंने कहा कि इस हस्पताल के बनने से यमुनानगर के आस-पास के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं में लाभ मिलेगा। इस हस्पताल में वह सभी सुविधाएं है जो एक पीजीआई के स्तर के हस्पताल में होती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 100 करोड़ रुपये की लागत से इस हस्पताल के भवन को बनाया है।

इस भवन के बनने से सभी ओपीडी, मशीने व अन्य सुविधाएं अलग-अलग स्थानों पर सुविधाजनक मिल सकेंगी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह कार्यक्रम से पहले सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करें, कार्यक्रम के दौरान किसी भी मरीज को दिक्कत नही आनी चाहिए। इसकी व्यवस्था सीएमओ को पहले ही कर लेनी चाहिए।

अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने सुरक्षा की दृष्टि से पूरे सभा क्षेत्र का दौरा किया और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर स्थान पर बारीकि से काम करें। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टिï से किसी प्रकार की दिक्कत नही होनी चाहिए।

विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे उपस्थित

इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता अमित खत्री सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular