ED tightens Tauligi Jamaat Chief Maulana Saad: तबलीगी जमात के चीफ मौलाना साद पर कसा ईडी का शिकंजा, दर्ज हुआ मनीलांड्रिंग का केस

0
390

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की महामारी को फैलाने में तबलीगी जमात ने मुख्य रोल अदा किया। तबलीगी जमात के प्रमुख ने पहले तो जमातियों को मस्जिद जाने और एक दूसरे से संपर्क रखने को कहा था। सोशल डिस्टेंशिग को न मानने और डाक्टरों के पास न जाने की बात कही थी जिसके बाद इन जमातियों में कई कोरोना पाजिटव पाए गए थे। अब मौलाना के उपर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कस दिया है। मौलाना साद के खिलाफ गुरुवार को दिल्ली पुलिस की तरफ से दर्ज एफआईआर के आधार पर मनीलांड्रिंग का केस दर्ज किया है। दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज में मार्च के मध्य में एक बड़ा धार्मिक आयोजन हुआ था, जो बाद में कोरोना महामारी का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बना। समाचार एजेंसी के मुताबिक, मौलाना साद समेत 9 लोग ईडी की रेडार पर हैं। ईडी मौलाना साद के ट्रस्ट और इस ट्रस्ट के लेन-देन की भी जांच करेगी। निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज से देशभर में फैली कोरोना वायरस महामारी के चलते मौलाना साद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया।

SHARE