Air Force Helicopter flew emergency landing for Chandigarh: चंड़ीगढ़ के लिए उड़े वायुसेना के हैलीकॉप्टर ने इमरजेंसी लैंडिंग की

0
209

गाजियाबाद। हिंडन वायुसेना स्टेशन से गुरूवार की सुबह चंड़ीगढ़ के लिए उड़ान भरने के बाद एयरफोर्स का चीता हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के चलते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर  इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इमरजेंसी लै‌ंडिंग बागपत जनपद के खेकड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत रटौल गांव के पास की गई। हेलीकॉटर के पायलट और सह पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस के आलाधिकारी सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंच गए थे। जानकारी के मुताबिक एयरबेस से चंडीगढ़ जा रहे इंडियन एयरफोर्स के चीता हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी के चलते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर रटौल गांव के पास इमरजेंसी लेडिंग की गई। हेलीकॉप्टर देखने के लिए आसपास के किसान मौके पर पहुंच गए।  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया। उसके बाद चांदीनगर एयरबेस से हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचे इंजीनियरों की टीम ने हेलीकॉप्टर की खामियों को दूर किया और फिर हेलीकॉप्टर उडान भर वापस हिंडन एयरबेस के लिए रवाना हो गया।

 जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर को फ्लाईट लेफ्टिनेंट जेएस पांडेय और एक्वाड्रन लीडर रोहित यादव उड़ा रहे थे। जैसे ही वे रटौल गांव के समीप पहुंचे, तो हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। जिससे फ्लाइट लेफ्टिनेंट जेएस पान्डेय ने सूझ-बूझ के साथ हेलीकॉप्टर को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर उतार दिया और आला अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी। खेतों में काम कर रहे किसानों ने देखा, तो हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

SHARE