देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 11 हफ्ते की बड़ी गिरावट, बीते सप्ताह आई 8 अरब डॉलर से ज्यादा की सेलिंग

0
228
Foreign Exchange Reserves Big Fall

आज समाज डिजिटल, Foreign Exchange Reserves Big Fall : देश के विदेशी मुद्रा भंडार बीते सप्ताह भारी गिरावट दर्ज की गई है। 10 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 8.319 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट आई जिसके बाद यह 566.948 अरब डॉलर रह गया है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है। इससे पिछले सप्ताह भी विदेशी मुद्रा भंडार 1.49 अरब डॉलर की गिरावट आई थी। 

यानि कि मात्र 2 हफ्ते में ही विदेशी मुद्रा भंडार 10 अरब डॉलर तक घट चुका है7 इसी अवधि में विदेशी करेंसी एसेट्स 7.11 अरब डॉलर घटकर 500.59 अरब डॉलर पर आ गया है। इसी अवधि में गोल्ड रिजर्व में 919 मिलियन डॉलर की कमी आई है. गोल्ड रिजर्व घटकर 42.86 अरब डॉलर का रह गया है जबकि एसडीआर में 190 मिलियन डॉलर की कमी आई है और ये 18.35 अरब डॉलर का रह गया है।

RBI की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कि अक्टूबर, 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के उच्चस्तर पर पहुंचा था। वैश्विक घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपए की विनियम दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने की वजह से बाद में इसमें गिरावट आई थी। (India Forex Reserves)

केंद्रीय बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा कही जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) समीक्षधीन सप्ताह में 7.108 अरब डॉलर घटकर 500.587 अरब डॉलर रह गईं। डॉलर में अभिव्यक्त किये की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घटबढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है। 

गोल्ड रिजर्व भी घटा (Gold Reserve Decreased)

रिजर्व बैंक ने कहा कि गोल्ड रिजर्व में दूसरे सप्ताह गिरावट जारी रही और स्वर्ण भंडार का मूल्य आलोच्य सप्ताह में 91.9 करोड़ डॉलर घटकर 42.862 अरब डॉलर रह गया। आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 19 करोड़ डॉलर घटकर 18.354 अरब डॉलर रह गया। समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार 10.2 करोड़ डॉलर घटकर 5.145 अरब डॉलर रह गया।

ये भी पढ़ें : 80 हजार के जूते, डेढ़ करोड़ की चैन पहनते हैं एमसी स्टैन, फैन फालोइंग लाखों में, काफी रोमांचक रहा बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले

ये भी पढ़ें : लाखों दर्शकों का इंतजार खत्म, आज फाइनल होगा Bigg Boss 16  का विनर, जानिए कौन पहुंचा टॉप 5 में, किसके चांस है सबसे ज्यादा

ये भी पढ़ें : ट्विटर ने भारत में अपने 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE