Earthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान में 5.2 की तीव्रता का भूकंप

0
196
Earthquake In Afghanistan
अफगानिस्तान में 5.2 की तीव्रता का भूकंप

Aaj Samaj (आज समाज), Earthquake In Afghanistan, काबुल: अफगानिस्तान में एक बार फिर तेज भूकंप आया है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि आज सुबह 7 बजकर 35 मिनट आए भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है। फिलहाल भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। एक दिन पहले भी अफगानिस्तान के फैजाबाद में लगभग 180 किमी दक्षिण पूर्व की गहराई पर 4.4 की तीव्रता का भूकंप आया था।

अक्टूबर में 4,000 से अधिक लोग मारे गए

अक्टूबर में अफगानिस्तान में आए सिलसिलेवार भूकंपों में 4,000 से अधिक लोग मारे गए। 2 हजार से ज्यादा घर नष्ट हो गए. अफगानिस्तान के लोग एक के बाद एक भूकंप के तेज झटके महसूस कर रहे हैं।

इस वजह से आते हैं भूकंप

बता दें कि धरती की मोटी परत, जिसे टेक्टोनिक प्लेट्स कहा जाता है, वह अपनी जगह से खिसकती रहती है। ये प्लेट्स अमूमन हर साल करीब 4-5 मिमी तक अपने स्थान से खिसक जाती हैं। इस दौरान कभी कोई प्लेट दूसरे प्लेट के करीब आती है तो कोई दूर हो जाती है। इस क्रम में कभी-कभी ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकरा जाती है। ऐसे में ही भूंकप आता है और धरती हिल जाती है। ये प्लेटें सतह से करीब 30 से 50 किलोमीटर तक नीचे हैं।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook