E-Rickshaw Drivers Will Have To Get Registered : पुलिस के पास होगा ई रिक्शा चालकों का रिकॉर्ड, ई रिक्शा चालकों को करवाना होगा रजिस्ट्रेशन

0
85
E-Rickshaw Drivers Will Have To Get Registered
E-Rickshaw Drivers Will Have To Get Registered
  • पुलिस जांच रजिस्ट्रेशन के बिना शहर में ई रिक्शा चालकों का संचालन नही होने दिया जाएगा : इंस्पेक्टर विकास

Aaj Samaj (आज समाज),E-Rickshaw Drivers Will Have To Get Registered,पानीपत : बाबरपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विकास ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने व महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस ने ऑटो के बाद अब ई रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी ई रिक्शा चालक नाम पता, रजिस्ट्रेशन नंबर, लाईसेंस, इश्योरेंश, परमिट, प्रदूषण पर्ची व मालिक व ड्राइवर का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड इत्यादी असल दस्तावेज साथ लेकर बाबरपुर ट्रेफिक थाना में पहुंचकर उक्त सभी दस्तावेज की फोटो काफी जमा करवाने के साथ ही मालिक व ड्राइवर की दो-दो फोटा जमा करवाए। पुलिस वेरिफिकेश के बाद ऑटो चालकों की तरह ई रिक्शा चालकों को भी 4 अंक का युनिक कोड युक्त नंबर दिया जाएगा। जिला में हर रूट पर चलने वाले ई रिक्शा का विस्तृत ब्योरा दर्ज किया जाएगा।

 

रजिस्ट्रेशन नंबर से होगी ई रिक्शा की पहचान

बाबरपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विकास ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला यातायात पुलिस द्वारा ई रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया 14 नवम्बर मंगलवार से शुरू कर दी गई है। सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक 30 नवम्बर तक यह प्रक्रिया चलेगी। दस्तावेज की जांच व पुलिस वेरिफिकेशन के बाद यातायात पुलिस की और से ई रिक्शा चालकों को रजिस्ट्रेशन नंबर आवंटित किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन नंबर का स्टीकर ई रिक्शा पर चस्पाया जाएगा। उक्त नंबर से ही ई रिक्शा की पहचान होगी। इससे जहा अपराध पर अंकुश लगेगा वही आमजन को बेहतर सुरक्षित माहौल मिलेगा।

 

यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी

उन्होंने बताया कि ई रिक्शा में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी है। ताकि भविष्य में कभी ई रिक्शा में यात्रा के दौरान कोई भी व्यक्ति आपराधिक वारदात का शिकार न हो सके। कोई ई रिक्शा चालक किसी भी स्थान पर अपराध को अंजाम देता है तो पुलिस उसके नंबर से उस तक आसानी से पहुंच सकेगी। पुलिस वेरिफिकेशन होने से आपराधिक प्रवृति के ई रिक्शा चालक पुलिस के शिकंजे में होंगे। ट्रैफिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विकास ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा 1 दिसम्बर से चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। चैकिंग के दौरान जिस भी ई रिक्शा पर युनिक कोड स्टीकर नही होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। पुलिस जांच रजिस्ट्रेशन के बिना शहर में ई रिक्शा चालकों का संचालन नही होने दिया जाएगा।

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE