E-Governance : 30 से 4 नवंबर तक सभागार में पांच दिवसीय वर्कशाप का होगा आयोजन

0
86
एडीसी वैशाली सिंह।
एडीसी वैशाली सिंह।
  • ई गवर्नेंस को जानेंगे जनप्रतिनिधि व अधिकारी

Aaj Samaj (आज समाज), E-Governance, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा सरकार ई-गवर्नेंस को लगातार बढ़ावा दे रही है। ई-गवर्नेंस ही ऐसा सिस्‍टम है जिससे सरकारी काम-काज में पारदर्शिता के साथ-साथ सभी सेवाएं जनसामान्‍य तक तत्‍काल पहुंचाई जा सकती हैं। इसी उद्देश्य को लेकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व पोर्टल की जानकारी देने के लिए 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक सुबह 9 से सांय 5 बजे तक सभागार भवन नारनौल में पांच दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी वैशाली सिंह ने बताया कि 30 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से सभी पटवारी व ग्राम सचिवों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। दिन भर चलने वाली इस वर्कशॉप में अलग-अलग सत्र में विभिन्न विभागों के अधिकारी सूचना तकनीक तथा पोर्टल के बारे में जानकारी देंगे। यह वर्कशॉप सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा।

इसी प्रकार 31 अक्टूबर को सभी जिला पार्षद, ब्लॉक समिति सदस्य व सभी सरपंचों को, 2 नवंबर को सभी नगर पार्षद, नगर परिषद व नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 3 नवंबर को अन्य जनप्रतिनिधि, प्रतिष्ठित नागरिक, सभी विभागाध्यक्ष व सरकारी कर्मचारियों को तथा 4 नवंबर को अध्यापक स्कूल, कॉलेज व आईटीआई का मुखिया या कोई एक प्रतिनिधि व छात्रगण को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विभिन्न विभागों के अधिकारी पोर्टल के बारे में जानकारी देंगे

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए अलग-अलग दिनों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी लगाए गए हैं। हर रोज सुबह हाजिरी लगाने के बाद यह कार्यक्रम शुरू होगा और इसके बाद दिनभर विभिन्न विभागों के अधिकारी पोर्टल के बारे में जानकारी देंगे। इसके लिए विभागों ने अपनी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन तैयार कर रखी है। इस वर्कशाप का मुख्य उद्देश्य सभी जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को योजनाओं तथा पोर्टल के बारे में जानकारी देना है।

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE