Chandigarh Crime News : 21 किलो हेरोइन और 2 किलो अफीम सहित नशा तस्कर काबू

0
170
Chandigarh Crime News : 21 किलो हेरोइन और 2 किलो अफीम सहित नशा तस्कर काबू
Chandigarh Crime News : 21 किलो हेरोइन और 2 किलो अफीम सहित नशा तस्कर काबू

पंजाब पुलिस ने 359 स्थानों पर छापेमारी 86 नशा तस्कर काबू

Chandigarh Crime News (आज समाज), चंडीगढ़। प्रदेश में से नशों के पूर्ण खात्मे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निदेर्शों पर शुरू किए गए युद्ध नशों विरुद्ध के 199वें दिन पंजाब पुलिस ने आज 359 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके बाद प्रदेश भर में 75 एफआईआर दर्ज करके 86 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ 199 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 29,804 हो गई है। इन छापेमारियों के परिणामस्वरूप गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे में से 21.1 किलो हेरोइन, 2 किलो अफीम, 254 किलो भुकी, 1156 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 500 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है।

150 से अधिक पुलिस टीमों ने छापेमारी की

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपीज को पंजाब को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के आदेश दिए हैं। पंजाब सरकार द्वारा नशों विरुद्ध युद्ध की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमीटी भी बनाई गई है। इस आपरेशन दौरान 68 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1100 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 150 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में छापेमारी की है। उन्होंने आगे बताया कि दिन भर चले इस आॅपरेशन दौरान पुलिस टीमों ने 395 संदेही व्यक्तियों की जांच भी की है। बताया जाता है कि पंजाब सरकार ने प्रदेश से नशों के खात्मे के लिए त्रि-पक्षीय रणनीति पर कार्य कर रही है।

करोड़ों रुपए की हेरोइन सहित दो नशा तस्कर काबू

फिरोजपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सीमा पार से चल रहे नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 15.775 किलो हेरोइन के साथ आरोपी तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फिरोजपुर के हबीबवाला के रहने वाले सोनू सिंह के तौर पर हुई है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह ड्रग नेटवर्क कपूरथला जेल में बंद एक आरोपी के इशारों पर चल रहा था। वहीं, बरामद की गई हेरोइन की खेप पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा भेजी गई थी।

ये भी पढ़ें : Punjab CM Breaking News : प्रदेश के हर नागरिक का जीवन कीमती : मान