Ludhiana Crime News : नशेड़ी बेटे ने की बुजुर्ग पिता की हत्या

0
172
Ludhiana Crime News : नशेड़ी बेटे ने की बुजुर्ग पिता की हत्या
Ludhiana Crime News : नशेड़ी बेटे ने की बुजुर्ग पिता की हत्या

कुल्हाड़ी से किए वार, बेटे की पत्नी ने भी दिया वारदात में साथ

Ludhiana Crime News (आज समाज), लुधियाना : लुधियाना के खन्ना में एक सनसनीखेज वारदात में एक नशेड़ी युवक ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि इस वारदात में युवक की पत्नी ने भी अपने पति का साथ दिया। इतना ही नहीं दोनों ने आनन-फानन में बुजुर्ग के अंतिम संस्कार करने की भी कोशिश की लेकिन इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और उनके श्मशान घाट में पहुंचने से पहले पुलिस वहां पहुंच गई। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया गया। वारदात खन्ना के गांव जटाना की है।

इसलिए दिया वारदात को अंजाम

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम जायदाद के लालच में दिया है। पुलिस द्वारा लगाए जा रहे प्राथमिक अंदेशे के अनुसार बुजुर्ग का बेटा नशेड़ी प्रवृत्ति का है और अपने पिता से जमीन जायदाद अपने नाम कराने का दवाब डाल रहा था। उसकी पत्नी भी अपने पति के साथ ससुर पर दवाब डाल रही थी। लेकिन जब वह नहीं माना तो आरोपियों ने उसकी हत्या करने की साजिश रच डाली।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

दोनों ने रात को बुजुर्ग को नींद की गोली खिलाई, फिर सिर पर डंडा मारकर बेहोश कर दिया। इसके बाद कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। दोनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद इसे हादसा बनाने का भी प्रयास किया। बाकायदा रिश्तेदारों को बुलाकर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए भी पहुंच गए, लेकिन इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने आरोपी बेटे और बहू को काबू कर लिया गया। इसके बाद मर्डर का खुलासा हुआ।

परिजनों ने पुलिस को यह बयान दिए

मृतक के भाई भिंडर सिंह और सुरजीत सिंह ने बताया कि उनके भाई बलवीर सिंह को उसके ही बेटे जुगराज सिंह और बहु रेनू बाला ने जायदाद की लालच में कुल्हाड़ी से काटकर मारा है। दोनों ने पहले भी उनके भाई की हत्या की कोशिश की थी। भाई ने कई बार कहा था कि वे दोनों उसे मार देंगे। सुरजीत के अनुसार उसके नशेड़ी भतीजे जुगराज ने ने एक टैंपो और अन्य समान भी बेच डाला था। उसकी पत्नी जायदाद अपने नाम करवाना चाहती थी। इसी लालच में दोनों ने हत्या की।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में मानसून मेहरबान, आज भारी बारिश का अलर्ट