पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने दी डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि

0
630
manish grover
manish grover

रोहतक। भारतीय जनसंघ के सह संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने जगह जगह कार्यक्रम किए।आज रोहतक में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पूर्व राज्य सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर और पार्टी के तमाम कार्यकतार्ओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की फोटो पर पुष्प अर्पित किया और उनके बलिदान दिवस को मनाया। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में जो धारा 370 और 35ं को हटाने का काम किया है उसकी नीव डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने रखी थी उनका कहना है एक समय वह भी था जब जम्मू कश्मीर में पासपोर्ट बनवा कर जाना पड़ता है लेकिन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश एक विधान का नारा दिया और आज उन्हीं के पद चरणों पर चलकर भारत के प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने का काम किया। इस दौरान डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की याद में 23 जून से 6 जुलाई तक बूथ व मंडल स्तर पर पौधारोपण एवं तालाबो की सफाई कर तालाबों को पॉलिथीन मुक्त किया जाएगा।

SHARE