वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हुए डॉ. संदीप मारवाह 

0
308
Dr. Sandeep Marwah included in the World Book of Records
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
जब किसी हिंदुस्तानी को ब्रिटिश सरकार की तरफ  से अवार्ड से नवाजा जाता है तो मुझको दिल से खुशी होती है और हमारे लिए ये गर्व की बात है की अंतर्राष्ट्रीय मीडिया हस्ती डॉ. संदीप मारवाह को ष्वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्सष् में शामिल किया गया है, जिन्होंने 3300 लघु फिल्मों का निर्माण किया है और दुनिया के 100 से अधिक देशों के 10,000 से अधिक फिल्म निर्माताओं को अवसर दिए हैं। ये कहना  है रिकॉर्ड प्रमाण पत्र व ब्रिटिश संसद के सदस्य वीरेंद्र शर्मा का व उनके साथ वर्ल्ड  बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अध्यक्ष, डॉ दिवाकर सुकुल व वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के सीईओ संतोष शुक्ला का जिन्होंने डॉ. संदीप मारवाह को  वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित  किया गया।
इस अवसर पर  डॉ. संदीप मारवाह को अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य के अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बधाई दी गई है। गौरतलब है कि डॉ मारवाह एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय मीडिया हस्ती होने के नाते व नोएडा फिल्म सिटी के फाउंडर मेंबर है, साथ ही मारवाह स्टूडियो और एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के संस्थापक के रूप में जाना जाता है। उनके नाम सात विश्व रिकॉर्ड हैं। वह विश्व स्तर पर सबसे बड़ी संख्या में लघु फिल्मों के निर्माता हैं और बड़ी संख्या में टेलीविजन कार्यक्रमों, फीचर फिल्मों और प्रशिक्षण फिल्मों से भी जुड़े हुए  हैं। उन्होंने दुनिया के 145 देशों के 19000 से अधिक मीडिया पेशेवरों को प्रशिक्षित किया है। कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके

ये भी पढ़ें : नशे जैसी बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा : एसपी

SHARE