Pausha Month Daan: पौष महीने में करें इन चीजों का दान

0
54
Pausha Month Daan: पौष महीने में करें इन चीजों का दान
Pausha Month Daan: पौष महीने में करें इन चीजों का दान

खुशियों से भरा रहेगा नया साल
Pausha Month Daan, (आज समाज), नई दिल्ली: सनातन धर्म में पौष माह का विशेष महत्व है। यह महीना सूर्य देव को समर्पित होता है। इस महीने में प्रतिदिन सूर्य देव की पूजा की जाती है। सूर्य देव की पूजा करने से आरोग्य जीवन का वरदान प्राप्त होता है। वहीं, सभी प्रकार के शारीरिक एवं मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। ज्योतिष भी करियर और कारोबार में सफलता पाने के लिए सूर्य देव की पूजा करने की सलाह देते हैं। पौष महीने का समापन पूर्णिमा तिथि पर होगा। इस दिन कुंभ मेले की शुरूआत होगी। अगर आप भी सूर्य देव की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो पौष महीने में इन चीजों का दान अवश्य करें।

इन चीजों का करें दान

  • अगर आप सूर्य देव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो पौष महीने में गुड़, सेब, मूंगफली, गेहूं, चिक्की आदि चीजों का दान करें। लाल और पीले रंग की चीजों का दान करने से कुंडली में सूर्य मजबूत होता है। इससे जातक पर सूर्य देव की कृपा बरसती है।
  • अगर आप भगवान विष्णु की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो दरिद्रनारायण की सेवा करें। इसके लिए आप पौष महीने में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े जैसे कंबल, स्वेटर, शॉल आदि चीजों का दान करें। इन चीजों के दान से साधक पर भगवान विष्णु की कृपा बरसती है।
  • आप पौष महीने में गीता का भी दान कर सकते हैं। इस महीने में सफला एवं पुत्रदा एकादशी मनाई जाती है। इन तिथियों पर गीता का दान करने से साधक को अमोघ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख एवं संकट दूर हो जाते हैं।
  • अगर आप आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो पौष सोमवार पर गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से धन की समस्या दूर होती है। साथ ही सुख और ऐश्वर्य में वृद्धि होती है।
  • अगर आप शनि की बाधा से निजात पाना चाहते हैं, तो पौष महीने में काले तिल का दान करें। वहीं, कुंडली में शुक्र मजबूत करने के लिए सफेद तिल का दान करें। इस उपाय को करने से शुक्र देव की कृपा साधक पर बरसती है।

ये भी पढ़ें: पौष माह में इस तरह करें सूर्य पूजा