डोडा पोस्त की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
292
Doda poppy smuggler arrested
Doda poppy smuggler arrested

प्रवीण वालिया, करनाल :
जिला पुलिस करनाल की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम द्वारा एक आरोपी को डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में कार्यरत व एएसआई सिंह राज की अध्यक्षता में टीम कल दिनांक 21 फरवरी 2023 को शाम के समय प्रतिबंधित मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु सालवन बल्ला रोड पर मौजूद थी।

4 किलो 950 ग्राम डोडा पोस्त व प्लैटिना मोटरसाइकिल बरामद

उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी मलकिंद्र सिंह उर्फ माल्ला पुत्र जोगा सिंह गांव नीम्नाबाद थाना सफीदों जिला जींद प्रतिबंधित मादक पदार्थ की तस्करी करने का काम करता है और आज अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर डोडा पोस्त लिए गन्ने के खेत के पास किसी ग्राहक के इंतजार में खड़ा है। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा आरोपी उपरोक्त को थाना मुनक के एरिया असंध कोहण्ड रोड बल्ला से एक प्लैटिना मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक कट्टे में से 4 किलो 950 ग्राम डोडा पोस्ट बरामद किया गया व आरोपी की मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस में लिया गया।* इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना मुनक में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 व 25 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश पुलिस चौकी इंचार्ज बल्ला पी/एसआई गौरव कुमार को सौंपी गई।

दौराने तफ्तीश आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नशा करने का आदी है और खर्चा चलाने के लिए मादक पदार्थ बेचने का भी काम करता है। आरोपी ने बताया कि वह उपरोक्त डोडा पोस्त को पानीपत रिफाइनरी के पास से एक व्यक्ति से करीब पांच हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद कर लाया था। आरोपी को आज पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और मामले का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – एनीमिया मुक्त होने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा करनाल-उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –रामनगर करनाल में मेडिकल की दुकान पर ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ने की रेड

यह भी पढ़ें – डॉक्टर एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल में ‘स्वच्छता स्वास्थ्य की कुंजी’ विषय पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE